प्रशासन ला रहा ऐसा सिस्टम…कैदियों के बात करते ही मिलेगी सूचना, जेल डीजी ने कर्मचारियों को दिया यह ऑफर

Last Updated:April 01, 2025, 14:41 IST
राजस्थान की जेलों में मोबाइल फोन और प्रतिबंधित सामान मिलने पर जेल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. दो प्रहरी बर्खास्त और एक सस्पेंड हुए. नए निगरानी सिस्टम और प्रोत्साहन योजना लागू की गई है.X
मोबाइल और प्रतिबंधित सामान पकड़वाने वाले कर्मचारियों को इनाम दिया जाएगा
हाइलाइट्स
राजस्थान जेलों में मोबाइल और प्रतिबंधित सामान पर कड़ी निगरानी होगीगोपनीय सूचना देने वाले प्रहरियों को प्रमोशन और इनाम मिलेगादो प्रहरी बर्खास्त और एक सस्पेंड किए गए
राजस्थान की विभिन्न जेलों में आए दिन मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित चीजें मिलती रही हैं. इसे लेकर जेल प्रशासन काफी गंभीर हो गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में आने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए जेल प्रहरी और एक अन्य बदमाश से पूछताछ में जेल प्रशासन व बंदियों की सांठ-गांठ उजागर हुई है और पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है.
जेल में बंद कैदियों की गई इन हरकतों के बाद जेल प्रशासन एक्शन में आया. एक जेल प्रहरी को नौकरी से बर्खास्त किया गया और 11 कर्मचारियों अधिकारियों को सस्पेंड किया गया. प्रतिबंधित सामान पर रोक लगाने के लिए जेल प्रशासन ने अब एक नया तरीका निकाला है राजस्थान सरकार ने जेलों में बढ़ती अवैध गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की समस्या से निपटने के लिए नयी निगरानी व्यवस्था लागू की है. जेल प्रशासन ने फैसला किया है कि गोपनीय रूप से महत्वपूर्ण सूचनाएं देने वाले प्रहरी और मुख्य प्रहरी को विशेष इनाम और प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा.
डीजी जेल ने दिया ऑफर डीजी जेल गोविंद गुप्ता ने आदेश में स्पष्ट किया है कि जेलों में मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की घुसपैठ रोकने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी. प्रहरी और अन्य जेल कर्मचारी अगर अवैध गतिविधियों की सही सूचना देते हैं, और उससे प्रभावी कार्रवाई होती है, तो उन्हें प्रमोशन और अन्य विशेष लाभ दिए जाएंगे. पिछले कुछ समय से जेलों में मोबाइल फ़ोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में सरकार अब जेल कर्मचारियों को ही निगरानी तंत्र का हिस्सा बना कर इस समस्या से निपटने की रणनीति पर काम कर रही है.
नया सिस्टम होगा डेवलपजेल डीजी गोविंद गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि जेलों में कैदियों द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले मोबाइल फोन के उपयोग पर आगामी दिनों में पूर्ण प्रतिबंध लगने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार एक नया सिस्टम डेवलप करने जा रही है जिसमें जेल परिसर में मोबाइल और सिम काम नहीं कर पाएंगे. नए सिस्टम के लिए राज्य सरकार ने बजट की स्वीकृति भी दे दी है. प्रदेश के सभी सेंट्रल जेल और विशेष जेलों में यह सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके बाद अगर किसी कैदी तक मोबाइल पहुंच भी गया तो भी वह उसका उपयोग नहीं कर सकेगा.
तीन जेल प्रहरियों पर गिरी गाज जेल में कैदियों को प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने के मामले में जिला कारागार विभाग ने कड़ी कार्रवाई की. दो जेल प्रहरियों को बर्खास्त कर दिया गया और एक जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया. DIG जेल मोनिका अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि उदयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी प्रभनलाल और जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी संजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया. जोधपुर जेल के प्रहरी राजेश बिश्नोइ को सस्पेंड कर दिया गया है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 14:41 IST
homerajasthan
प्रशासन ला रहा ऐसा सिस्टम…कैदियों के बात करते ही मिलेगी सूचना, जानें ऑफर