Sports

World Cup 2011 Indian Cricket Team: कहां और किन हालात में हैं वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी

Last Updated:April 02, 2025, 11:28 IST

World Cup 2011: महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई नेतृत्व वाली उस 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम के दो खिलाड़ी तो सांसद बन गए. कुछ क्रिकेट कोचिंग में चले गए तो कुछ कमेंट्री करके क्रिकेट से जुड़े हुए हैं.कुछ बने सांसद तो किसी का करियर चौपट, WC 2011 चैंपियन भारतीय खिलाड़ी कहां हैं?

2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम

हाइलाइट्स

14 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था वनडे वर्ल्ड कपभारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को दी थी मातविराट कोहली को छोड़कर सभी खिलाड़ी ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास

आज ही के दिन साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जिस भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, अब उसके सारे खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. सिवाय विराट कोहली के. विराट तब युवा थे. बाद में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी भी की और सफलता के नए झंडे गाड़े. 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराने के बाद भारत ने 28 साल का सूखा खत्म किया था.

1983 के बाद 2011 में भारत ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर सरीखे दिग्गजों से भरी उस टीम के मेंबर्स आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

वर्ल्ड कप 2011 फाइनल के बाद भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2011 फाइनल के बाद भारतीय टीम

फाइनल की वर्ल्ड कप विनिंग प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, श्रीसंत का नाम था. इनके अलावा यूसुफ पठान, आशीष नेहरा, पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन भी स्क्वॉड का हिस्सा थे.

संन्यास के बाद कोचिंग करने वालों में वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है, जिन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए भी एप्लाई किया था. बाद में वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की कोचिंग करते नजर आए थे. टूर्नामेंट में 380 रन बनाने वाले सहवाग फिलहाल आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आते हैं.

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह अपने-अपने एनजीओ के साथ जुड़े हुए हैं. जिसके माध्यम से वह समाज सेवा और दूसरे जनहित के काम करते हैं. दोनों ही दिग्गज रिटायर्ड प्लेयर्स के टूर्नामेंट खेलकर खुद को क्रिकेट से कनेक्ट रखते हैं.

मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर
मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर

गौतम गंभीर और हरभजन सिंह संन्यास से लेने के बाद सांसद बन गए. गंभीर ने 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था और संसद पहुंचे थे. मगर अब पॉलिटिक्स से संन्यास लेकर वह भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की टिकट से राज्यसभा सांसद हैं. साथ ही साथ क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 02, 2025, 10:50 IST

homecricket

कुछ बने सांसद तो किसी का करियर चौपट, WC 2011 चैंपियन भारतीय खिलाड़ी कहां हैं?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj