Churu News: आर्मी जवान का हुआ ट्रांसफर, घर आते वक्त के रास्ते में रुकवाई पिकअप, एक झटके में जिंदगी बर्बाद

Last Updated:April 02, 2025, 18:32 IST
Churu News: चूरू जिले में एक आर्मी जवान का ट्रांसफर हुआ, तो वह परिवार के साथ घर लौट रहा था. पिकअप में सामान भरकर गांव आ रहे थे, तभी बीच में रास्ते में गाड़ी रुकवाई. एक झटके में जिंदगी बर्बाद हो गई.
चूरू में सेना के जवान की मौत.
हाइलाइट्स
लखवीर सिंह की यूनिट का फाजिल्का से उतराखण्ड ट्रांसफर हुआ था.पिकअप में सामान लेकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ गांव आ रहे थे.गाड़ी से उतरने के दौरान उनकी मौत हो गई.
चूरूः राजस्थान के चूरू जिले के साहवा के पास सड़क हादसे में एक आर्मी के जवान की मौत हो गई. यूनिट शिफ्ट होने पर अपने गांव बिलिया आए जवान को घर से तीन किलोमीटर पहले पिकअप ने कुचल दिया. जवान इंडियन आर्मी के 25 राजपूत रेजीमेंट में फाजिल्का में तैनात थे. हादसा साहवा थाना क्षेत्र के बिलिया गांव के पास 31 मार्च को हुआ था. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जवान का चूरू के राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. यहां इलाज के दौरान आर्मी जवान ने दम तोड़ दिया. साहवा पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साहवा थाना के हेड कॉन्स्टेबल जयवीर ने बताया कि बिलियां गांव के रहने वाले 31 साल के लखवीर सिंह इंडियन आर्मी में फाजिलका में हवलदार के पद पर तैनात थे.
लखवीर सिंह की यूनिट का फाजिल्का से उतराखण्ड ट्रांसफर हुआ था. वह 31 मार्च को फाजिल्का से पिकअप में सामान लेकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ गांव आ रहे थे. साहवा से तीन किलोमीटर पहले नोहर रोड़ पर पिकअप में रखे सामान को चेक करने के लिए उतरे थे. इसी दौरान ड्राइवर ने पिकअप चला दी. जिससे वे पिकअप के नीचे दब गए. हेड कॉन्स्टेबल जयवीर ने बताया कि जवान लखवीर सिंह को गंभीर हालत में पहले नोहर के अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया.
मंगलवार देर रात इलाज के दौरान लखवीर सिंह की मौत हो गई. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर वे अस्पताल पहुंचे. जहां जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में आर्मी जवान के साले मदावास निवासी अर्जुन सिंह ने पिकअप ड्राइवर रोहिताश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 18:32 IST
homerajasthan
आर्मी जवान का हुआ ट्रांसफर, रास्ते में रुकवाई पिकअप, एक झटके में जिंदगी बर्बाद