Gaddi Utsav in Udaipur Dr Lakshyaraj Singh Mewar Becomes diwan

Last Updated:April 02, 2025, 18:42 IST
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एकलिंग जी के 77वें दीवान के रूप में गद्दी पर बैठाया गया. गद्दी उत्सव, मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जहां मेवाड़ के अधिपति भगवान श्री एकलिंगनाथ माने जाते हैं और उनके दीवान …और पढ़ेंX
गादी उत्सव
हाइलाइट्स
उदयपुर सिटी पैलेस में गद्दी उत्सव का आयोजन.डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बने एकलिंग जी के 77वें दीवान.मेवाड़ की 1500 साल पुरानी परंपरा का निर्वाह.
उदयपुर:- उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में आज पारंपरिक गद्दी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाह किया गया. इस उत्सव के अंतर्गत डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एकलिंग जी के 77वें दीवान के रूप में गद्दी पर बैठाया गया. गद्दी उत्सव, मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जहां मेवाड़ के अधिपति भगवान श्री एकलिंगनाथ माने जाते हैं और उनके दीवान के रूप में गद्दी पर बैठने की यह प्रथा सदियों से चली आ रही है.
इस अवसर पर मेवाड़ राजघराने के सदस्य, शहरवासी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. लोकल 18 से बातचीत में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि यह परंपरा हमारे पूर्वजों द्वारा संजोई गई है और मैं इसे पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ निभाऊंगा. यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मेवाड़ की संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दायित्व है.
पूर्वजों ने भी इस परंपरा को निभायाउन्होंने आगे कहा कि इस सम्मान को निभाने में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है, जिससे उन्हें इसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. पूर्व में भी उनके पूर्वजों ने इस परंपरा को निभाया था और वह भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए इसे संजोएंगे. उदयपुर का पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकास बातचीत के दौरान जब उदयपुर के पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभरने पर सवाल किया गया, तो डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि उदयपुर अपनी भव्यता और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका है.
उदयपुर देश और दुनिया में अलग पहचानउन्होंने कहा कि मेरे दादाजी जब इस पहल की शुरुआत कर रहे थे, तब उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. लेकिन आज उदयपुर देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के विकास को और अधिक गति देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित किया जा सकेगा.
गाड़ी उत्सव के इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर मेवाड़ की ऐतिहासिक परंपराओं और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने इसे एक यादगार क्षण बताया, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिला.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 18:42 IST
homerajasthan
उदयपुर में गद्दी उत्सव; मेवाड़ के नए दीवान बने डॉ. लक्ष्यराज सिंह, कही ये बात