Grand Commencement of Gaddi Utsav in Udaipu

Last Updated:April 02, 2025, 14:21 IST
गद्दी उत्सव उदयपुर और मेवाड़ क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह उत्सव न केवल आध्यात्मिकता को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने का भी कार्य…और पढ़ेंX
गद्दी उत्सव
हाइलाइट्स
उदयपुर में गद्दी उत्सव का भव्य आयोजन शुरू हुआ.धूनी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और हवन-पूजन संपन्न हुआ.द्वारकाधीश मंदिर में गद्दी दस्तूर की रस्म पूरी की गई.
उदयपुर:- मेवाड़ राजवंश दुनिया के सबसे पुराने राजवंशों में से एक है और आज यहां पर 1500 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. उदयपुर में गद्दी उत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो गया है. इस अवसर पर सिटी पैलेस के धूनी मंदिर में प्रमुख शक्तिपीठों के महंतों और पुरोहितों की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान और हवन-पूजन किया गया.
परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार, पूजा-पाठ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. इस अवसर पर काकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर में गद्दी दस्तूर की रस्म पूरी की गई. मंदिर के मुख्य पुजारी ने पारंपरिक विधियों के अनुसार यह अनुष्ठान संपन्न कराया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और आरती के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया.
गद्दी उत्सव का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वगद्दी उत्सव उदयपुर और मेवाड़ क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह उत्सव न केवल आध्यात्मिकता को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने का भी कार्य करता है. इस उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ धार्मिक प्रवचन, सत्संग और भजन संध्याओं का भी आयोजन किया जाता है.
भजन गायन से श्रद्धालु हुए भाव-विभोरडॉ. वागीशकुमार गोस्वामी जैसे प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति ने इस उत्सव को और भी विशेष बना दिया. उनके प्रवचनों और भजन गायन से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. गद्दी उत्सव में शामिल होने के लिए शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे उत्सव का भव्य रूप देखने को मिला.
आयोजन समिति के अनुसार, गद्दी उत्सव एक पारंपरिक रस्म है, जो मेवाड़ राजवंश में आज भी कायम है. दिवंगत सीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के बाद अब यह उपाधि डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी जा रही है. इस कार्यक्रम के बाद अशोक पूजन और हाथी पोल का पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं रात्रि के समय सरदारों की पाग पलटाई का उत्सव आयोजित किया जाएगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
उदयपुर में गद्दी उत्सव की भव्य शुरुआत, रस्मों के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न