Summer Special Train : अब तो खुश हो जाइए…रेलवे चलाएगा 5 और स्पेशल ट्रेनें, ऐलान के साथ ही जारी हुआ शेड्यूल

Last Updated:April 03, 2025, 15:25 IST
Summer Special Train News: रेलवे एक बार फिर से गुड न्यूज लेकर आया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए 5 और स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा. इन ट्रेनों के ऐलान के साथ ही इनका शेड्यूल जार…और पढ़ें
गर्मियों की छुट्टियों मेंं घूमने का आनंद लिजिए.
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 5 और समर स्पेशल ट्रेनेंट्रेनें राजस्थान के बड़े शहरों को जोड़ेंगीट्रेनों का शेड्यूल जारी, 3 अप्रैल से संचालन शुरू
जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है. इस कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 5 और समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के ऐलान के साथ ही इनका पूर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें राजस्थान के बड़े शहरों को देश के दूसरे राज्यों में स्थित बड़ों शहरों तक चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों में पहली ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी शामिल है. यह ट्रेन आगामी 5 अप्रैल से 29 जून तक संचालित होगी. यह ट्रेन इस दौरान दोनों तरफ से 13-13 फेरे करेगी. दूसरी स्पेशल ट्रेन बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर संचालित होगी. यह स्पेशल ट्रेन वीकली संचालित होगी. यह ट्रेन भी 3 अप्रैल से 27 जून के बीच चलेगी. यह ट्रेन अप-डाउन के 13-13 फेरे करेगी.
उदयपुर से सीधे जाइये वैष्णोदेवी माताजी के धामतीसरी स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी के बीच संचालित होगी. यह स्पेशल ट्रेन भी वीकली चलेगी. यह आगामी 9 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन अप और डाउन दोनों तरफ 12-12 फेरे करेगी. चौथी ट्रेन उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी है. यह भी सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 मई के बीच दोनों ओर से 4-4 फेरे करेगी. वहीं पांचवी मदार (अजमेर)-रांची-मदार वीकली स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 30 जून तक दोनों ओर से 13-13 फेरे करेगी.
कई समर स्पेशल ट्रेनें 1 अप्रेल से शुरू हो चुकी हैरेलवे इससे पहले भी गर्मियों की छुट्टियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर चुका है. वे ट्रेनें अप्रेल से शुरू हो गई हैं. गर्मियों की छुट्टियों में लोग बच्चों के साथ बड़ी तादाद में बाहर घूमने जाते हैं. लिहाजा रेलवे हर बार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन के अतिरिक्त 46 जोड़ी गाड़ियों में करीब डेढ़ सौ अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
अब तो खुश हो जाइए…रेलवे चलाएगा 5 और समर स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ शेड्यूल