तस्करों को घुटनों पर लाई पुलिस, पाकिस्तान से है संबंध, बॉर्डर से दूसरे राज्यों में सप्लाई करते हैं ‘जहर’

Last Updated:April 04, 2025, 16:41 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के जुड़े तीन शातिर तस्करों को पकड़ा है. इनकी बॉर्डर पार पाकिस्तान बैठे तस्करों से तगड़ी सांठगांठ है. इनमें से दो तस्करों को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वा…और पढ़ें
श्रीगंगानगर की समेजा थाना पुलिस की गिरफ्त में शातिर तस्कर.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर पुलिस ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया.तस्करों के संबंध पाकिस्तान में बैठे तस्करों से हैं.पुलिस तस्करों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर की समेजा कोठी थाना पुलिस ने अवैध हेरोइन की तस्करी में शामिल पंजाब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के संबंध सीमा पार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से हैं. पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने पिछले साल जून 2024 में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 6 किलो हेरोइन को पुलिस और जब्त किया था. लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
उसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. अब तस्करी के उसी केस में शामिल दो तस्करों को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर और एक को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है. हेरोइन के मामले में अब तक कुल छह तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस केस से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.
संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैंपुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये सभी तस्कर एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं. पाकिस्तान में बैठे अंतरराष्ट्रीय तस्करों से मिलकर ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन मंगवाते हैं और फिर इसे देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं. भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा पार पाकिस्तान से बहुत सी बार ड्रोन के जरिये हेरोइन फेंकी जाती है. पुलिस पूर्व में भी हेरोइन तस्करी में लिप्त कई तस्करों को दबोच चुकी है.
तस्करी के पुराने और भी कई मामले खुलने के आसार हैंअब पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए तस्करों से तस्करी के पुराने और भी कई मामले खुलने के आसार हैं. श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में हाल ही में भी आधा किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया था. उसके साथ ही एक पाकिस्तानी ड्रोन भी मिला था. बॉर्डर पर बीएसएफ कई बार तस्करी के लिए आने वाले कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिरा भी चुकी है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 16:41 IST
homecrime
तस्करों को घुटनों पर लाई पुलिस, पाकिस्तान से है तगड़े संबंध, जानें सबकुछ