National

पाकिस्‍तान टू दुबई वाया जर्मनी… ISI का नए ‘टेरर प्लान’ में टारगेट पर ‘पंजाब’! BKI को बनाया मोहरा

Last Updated:April 05, 2025, 14:23 IST

Punjab News: पंजाब पुलिस ने आईएसआई एजेंट जयवीर त्यागी उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. जयवीर बबर खालासा इंटरनेशनल के लिए काम कर रहा था और पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.पाकिस्‍तान टू दुबई वाया जर्मनी... ISI का नए ‘टेरर प्लान’ में टारगेट पर ‘पंजाब’

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

ISI एजेंट जयवीर त्यागी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है.जयवीर बबर खालासा इंटरनेशनल के लिए काम कर रहा था.जयवीर पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.

Punjab News: पिछले दिनों अमृतसर के एक फ्लाइओर से हैंडग्रेनेड के साथ दबोचे गए आईएसआई एजेंट जयवीर त्‍यागी उर्फ जावेद के मामले में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि बबर खालासा इंटरनेशनल के लिए काम करने वाला यह शख्‍स लगातार पंजाब में लोगों की भर्ती में जुटा था. उनका प्‍लान आगे पंजाब के कई पुलिस स्‍टेशनों को निशाना बनाना था. पिछले 15 साल से लुधियाना में रह रहा मूल रूप से यूपी के सहारनपुर का रहने वाला जयवीर और उनका गैंग अब पाकिस्‍तान नहीं बल्कि दुबई और जर्मनी से ऑपरेट कर रहा है.

पूछताछ में जयवीर ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई साहिलाम के संपर्क में था, जो दुबई में रहकर ISI के लिए काम कर रहा है. साहिलाम पिछले कुछ महीनों से दुबई को अपना अड्डा बनाकर BKI के लिए नौजवानों की भर्ती कर रहा है. जयवीर के मुताबिक, साहिलाम ने उसे और कई अन्य युवाओं को रिक्रूट किया था. उसने अटारी क्षेत्र से दो बाइक सवारों से हैंड ग्रेनेड की खेप ली थी और अपने साथियों के साथ मिलकर योधा बस्ती इलाके में विस्फोट की योजना बना रहा था. पुलिस को उसके मोबाइल से दो संदिग्ध नंबर मिले हैं, जो फिलहाल बंद हैं.

जर्मनी में बैठे हैप्पी पैंसिया के पास कमानजांच से पता चला है कि ISI ने अपनी आतंकी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर छिपाने के लिए रणनीति में बदलाव किया है. पहले पाकिस्तान से संचालित होने वाले BKI के ऑपरेशन अब जर्मनी में बैठे हैप्पी पैंसिया के हाथ में हैं. हैप्पी ने भर्ती की जिम्मेदारी अलग-अलग क्षेत्रों के हैंडलरों को सौंपी है, जिसमें साहिलाम को उत्तर प्रदेश और पंजाब का टारगेट दिया गया. पिछले नवंबर से अब तक पंजाब में पुलिस स्टेशनों, चौकियों और अधिकारियों पर एक दर्जन से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके हैं, जिनके तार ISI और BKI से जुड़े हैं.

स्‍टेशन और सरकारी दफ्तर निशाने परपुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (CI) टीम ने जयवीर की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता करार दिया है. FIR के अनुसार, ISI पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है. जयवीर ने बताया कि साहिलाम के निर्देश पर वह सरकारी संस्थानों, खासकर पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाने की तैयारी में था. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2) और 111 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

कैसे काम करता है ISI का नेटवर्क?जांच के दौरान पता चला कि ISI आतंकी गतिविधियों का मुख्य संचालक है. जर्मनी में बैठा हैप्पी पैंसिया BKI का नया ऑपरेशनल हेड, जो रिक्रूटमेंट और हमलों की योजना बनाता है. दुबई में बैठा साहिलाम उत्तर प्रदेश और पंजाब में भर्ती और ऑपरेशन का हैंडलर है. पंजाब में जयवीर त्यागी स्थानीय स्तर पर हमले की तैयारी करने वाला आतंकी है. FIR में साहिलाम के दुबई ठिकाने और उसकी गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख है. इसमें ISI की साजिश के सबूत के तौर पर जयवीर के बयान, हैंड ग्रेनेड की बरामदगी और उसके मोबाइल से मिले संदिग्ध संपर्क शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी एक बड़े आतंकी हमले को रोकने में कामयाब रही है. अमृतसर की स्थानीय अदालत ने जयवीर त्यागी उर्फ जावेद को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस अब साहिलाम और अन्य संदिग्धों तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है.

Location :

Amritsar,Punjab

First Published :

April 05, 2025, 14:23 IST

homepunjab

पाकिस्‍तान टू दुबई वाया जर्मनी… ISI का नए ‘टेरर प्लान’ में टारगेट पर ‘पंजाब’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj