बांसवाड़ा में हो गया बड़ा ‘अनर्थ’, एक गांव में 1 ही दिन में 3 बच्चों की मौत, चीत्कारों से गूंज उठा पूरा इलाका

Last Updated:April 05, 2025, 14:30 IST
Banswara News : बांसवाड़ा के सल्लापोट इलाके में स्थित एक गांव में आज बड़ा अनर्थ हो गया. यहां दो सगे भाई बहन समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ये दोनों भाई बहन अपने ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आए …और पढ़ें
तीनों बच्चे पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ते थे. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
बांसवाड़ा में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत.शादी समारोह में मामा के घर आए थे बच्चे.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने गए दो सगे भाई बहन की ममेरी बहन के साथ तालाब में डूबने से मौत हो गई. ये तीनों मवेशियों को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए थे। वहां एक के बाद एक तीनों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत से उनके परिजनों में हाहाकार मच गया. तीनों बच्चे पहली दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ते थे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. वह पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के अनुसार घटना बांसवाड़ा के सल्लोपाट थाना इलाके के खूंटा गलिया गांव में आज दोपहर 12 बजे हुई. सल्लोपाट थाना के खूंटा गलिया गांव निवासी सुरमल के घर में शादी समारोह था. शादी में गुरुवार को नजदीकी गांव खूंटी नारजी से सुरमल की बहन और जीजा भरत अपने बेटे युवराज (4) तथा बेटी जिनल (6) को लेकर आए थे. भरत गुरुवार रात पत्नी और बच्चों के साथ सुरमल के घर पर ही रुका.
माता पिता बच्चों को ननिहाल छोड़कर चले गएशुक्रवार को सुबह बहन और जीजा अपने गांव खूंटी नारजी चले गए. दोनों बच्चों को मामा के घर खूंटा गलिया ही रहने दिया. दोपहर करीब 12 बजे युवराज और जिनल मामा सुरमल की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ पशुओं को पानी पिलाने तालाब पर चले गए. इस दौरान युवराज तालाब में उतर गया. उसका पैर फिसला और वह डूबने लगा. छोटे भाई को डूबता देख बहन जिनल भी पानी में कूद गई. दोनों को बचाने के लिए मीनाक्षी भी पानी में कूद पड़ी. लेकिन फिर तीनों ही तालाब से वापस निकल नहीं सके. डूबने से तीनों की मौत हो गई.
दोपहर करीब 1 बजे बच्चे तालाब में डूबे दिखेदेर तक जब तीनों ही बच्चे तालाब से नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले. तालाब के पास मवेशी चरते मिले. लेकिन तीनों बच्चों का सुराग नहीं लगा. दोपहर करीब 1 बजे बच्चे तालाब में डूबे दिखे. यह देखकर परिजन के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को बताया. बाद में सबने मिलकर तालाब से तीनों बच्चों को निकाला. वे उनको लेकर झालोद हॉस्पिटल गए. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों ने सल्लोपाट थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिए.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 14:30 IST
homerajasthan
बांसवाड़ा में हो गया बड़ा ‘अनर्थ’, एक गांव में 1 दिन में 3 बच्चों की मौत