Sports

दुनिया के 3 गेंदबाज… जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में फेंके चारों ओवर मेडन, 2 अनजान बॉलर शामिल

Last Updated:April 05, 2025, 21:44 IST

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है. गेंदबाज बचते हुए नजर आते हैं. वो अपना चार ओवर जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहते हैं. क्या टी20 क्रिकेट में कोई गेंदबाज मेडन डालने की सोच सकता है. शायद नहीं. लेकिन …और पढ़ेंदुनिया के 3  गेंदबाज... जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में फेंके चारों ओवर मेडन

तीनों गेंदबाजों ने इस दौरान विकेट भी लिए.

हाइलाइट्स

कनाडा और हांगकांग के गेंदबाज बना चुके हैं ये अनोखा रिकॉर्ड कीवी गेंदबाज फर्ग्यूसन ने विश्व कप में किया था ये कारनामा टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए मेडन ओवर डालना करिश्मा है

नई दिल्ली. दुनिया के 3 गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कोटे के चारों ओवर मेडन डाल चुके हैं. इनमें दो अनजान बॉलर हैं जिनका नाम आपने शायद ही सुना हो.लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए विख्यात है. यह तेज गेंदबाज ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. टी20 क्रिकेट में इस यूनिक रिकॉर्ड को बनाना किसी भी बॉलर के लिए आसान नहीं है. बल्लेबाज पहली गेंद से ही हिट करना चालू करने लगता है क्योंकि उसके पास लिमटेड गेंद होती है. ऐसे में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर डालता है वो अपने आप में बड़ी बात है.

चौदह नवंबर 2021 को कनाडा के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) ने पनामा के खिलाफ टी20 में अपने चारों ओवर मेडन डाले थे. जफर ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन क्वालीफायर मुकाबले में यह उपलब्धि अपने नाम किया था. उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए पनामा के 2 खिलाड़ियों को आउट किया था.इस मुकाबजले में कनाडा ने 1 विकेट पर 245 रन बनाए थे. जवाब में पनामा की टीम 37 रन पर ढेर हो गई. कनाडा को इस मैच में 208 रन से बड़ी जीत मिली.

बेकाबू हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, गाली दे रहे फैंस पर किया हमला, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

कभी टेंट में गुजारनी पड़ी रातें… आज आईपीएल में मिलती है 18 करोड़ की सैलरी, कितनी है यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ?

फग्यू्र्सन ने वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्डन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की गिनती दुनिया के खूंखार पेसर्स में होती है. फर्ग्यूसन ने सत्रह जून 2024 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने कोटे के चारों ओवर मेडन फेंककर पूरी महफिल लूट ली थी.फर्ग्यूसन बिना कोई रन खर्च किए 3 विकेट लिए थे. इस मैच में पापुआ न्यू गिनी की टीम महज 78 रन पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.

आयुष शुक्ला ने मंगोलिया के खिलाफ हासिल की उपलब्धिभारतीय मूल के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने हांगकांग की ओर से खेलते हुए मंगोलिया के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए मैच में अपने चारों ओवर मेडन डाले. 31 अगस्त 2024 को खेले गए इस मैच में आयुष ने बिना रन दिए एक विकेट लिया था. इस मैच में मंगोलिया ने 17 रन बनाए. हांगकांग ने 18 रन के लक्ष्य को 1.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में हांकांग को 9 विकेट से जीत मिली.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 05, 2025, 21:44 IST

homecricket

दुनिया के 3 गेंदबाज… जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में फेंके चारों ओवर मेडन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj