REET Result#Result#Rajasthan Board# – REET- शिकायत है तो करवा सकेंगे शिकायत दर्ज

REET Exams-राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं और इसके साथ ही अब जल्द ही 31000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

8 नवंबर से 13 नवंबर तक अभ्यार्थी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिया अवसर
परिणाम जारी होते ही उठे विरोध के स्वर
जयपुर।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं और इसके साथ ही अब जल्द ही 31000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा में शामिल अभ्यार्थियों को अवसर दिया है कि यदि उन्हें रिजल्ट से संबंधित कोई शिकायत है तो वह राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर 8 नवंबर से 13 नवंबर 2021 तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड ने रीट 2021 का लेवल वन और लेवल टू दोनों का परिणाम एक साथ जारी किया है। साथ ही टॉप करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद आने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्विट किया कि रीट पेपर लीक मामले के पर्याप्त प्रमाण देने के बावजूद सूत्रधारों पर हाथ डालने की बजाय एसओजी प्यादों को पकडऩे में समय नष्ट कर रही है। सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। सरकार की नजर में यदि सब कुछ सही तो वह सीबीआई से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में स्वयं की संलिप्तता पर लीपापोती करने की कोशिश की है, लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे। लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से जल्द ही नकाब उतरेगा।
वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा, प्रयोगशाला सहायक भर्ती2018,पंचायतीराज एलडीसी सहित कई भर्तीयों का परिणाम सालों से लंबित हैं। रीट का परिणाम 1 महीने में जारी कर दिया। सीबीआई का इतना डरता था तो कम कम से कम भजनलाल को पकड़ते और जिन जिन लोगों के पास रीट का पेपर गए उनको तो बाहर करते हैं और रीट में पदों की संख्या तो बढ़ाते लेकिन ऐसा नहीं किया।
राजस्थान बीएड बेरोजगार संघ के असलम चौपदार ने भी रीट परीक्षा परिणाम को लेकर ट्विट किया है कि रीट का परिणाम जारी….आनन फानन में ये जो जारी हुआ वो साफ साफ इशारा कर रहा हैं कुछ न कुछ गड़बड़ है। अब तो जागो सब…