इस योजना के तहत किसानों की चमक जाएगी किस्मत, मिनटों में फसलों की होगी कटाई

Last Updated:April 06, 2025, 14:30 IST
Agriculture News :राजस्थान सरकार द्वारा मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर SC/ST/लघु/सीमान्त व महिला किसानों को 50% तक की अनुदान राशि दी जा रही है. जबकि अन्य किसानों को थ्रेशर मशीन खरीदने पर 40% तक का अनुदान मिलता है.
थ्रेसर मशीन योजना
आज के आधुनिक दौर में पारंपरिक खेती के साथ किसान आधुनिक किस भी बनता जा रहा है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है एसएमएस फसलों की कटाई के लिए थ्रेसर मशीन सबसे ज्यादा उपयोगकारी मानी जाती है. मल्टी क्रॉप थ्रेसर एक ऐसी मशीन है.जिससे किसान गेहूं, चना, सरसों, जौ और दूसरी कई फसलों की मड़ाई आसानी से कर सकते हैं. पहले यह काम हाथों से किया जाता था जिसमें कई दिन लग जाते थे, लेकिन अब यह मशीन कुछ ही घंटों में पूरा काम कर देती है.
थ्रेसर मशीन पर अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार का गया है. मशीनों के इस्तेमाल करके किसान अपना काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. उनको फसलों की खटाई कटाई करने में भी आसानी होती है. जिससे कई दिनों का काम कुछ ही घंटे में पूरा हो जाता है. इसी वजह से सरकार मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर सब्सिडी दे रही है. जिससे किसानों को फायदा हो और किसान अपना खेती का सब काम जल्दी से निपट कर.
मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन में यह मिलता अनुदानराजस्थान सरकार द्वारा मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर SC/ST/लघु/सीमान्त व महिला किसानों को 50% तक की अनुदान राशि दी जा रही है. जबकि अन्य किसानों को थ्रेशर मशीन खरीदने पर 40% तक का अनुदान मिलता है.
थ्रेशर मशीन अनुदान योजना के पात्रतामल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर अनुदान केवल राजस्थान के किसानों को ही मिलता है अगर कोई किसान थ्रेशर मशीन पर सरकार से छूट (अनुदान) लेना चाहता है. सबसे पहले उसके पास अपने नाम पर खेती की ज़मीन होनी चाहिए. अगर ज़मीन साझा है. राजस्व रिकॉर्ड (जैसे जमाबंदी) में उसका नाम होना जरूरी है. अगर आप ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन लेना चाहते हैं. आपका ट्रैक्टर भी आपके नाम पर ही रजिस्टर्ड होना चाहिए. सरकार की किसी भी योजना में एक ही किसान को तीन साल में एक बार ही एक जैसी मशीन पर अनुदान मिलेगा. हर साल सिर्फ एक मशीन पर ही छूट मिल सकती है.
थ्रेशर मशीन अनुदान योजना राजस्थान के दस्तावेज मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर अनुदान योजना के तहत आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि आधार कार्ड , जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)बैंक खाता विवरण , जाती प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) , लघु सीमान्त कृषक का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) , ट्रैक्टर की आर.सी. (ट्रैक्टर वाली थ्रेशर मशीन के लिए ) , SSO ID- स्वयं आवेदन करने शामिल हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 14:30 IST
homeagriculture
इस योजना के तहत किसानों की चमक जाएगी किस्मत, मिनटों में फसलों की होगी कटाई