सिर्फ ब्रांडेड सामान खरीदते थे युवक, फिर कैश में करते थे पेमेंट, अब हाय-हाय कर रहे दुकानदार

Last Updated:April 07, 2025, 10:36 IST
बांसवाड़ा में एक गिरोह ने बेहद चतुराई से बाजार में चार लाख के नकली नोट सर्कुलेट कर दिए हैं. इस वजह से पुलिस ने अब आम लोगों से कैश लेने से पहले उसकी अच्छे से जांच करने की अपील की है.
घर पर बैठकर नकली नोट छापते थे युवक (इमेज- फाइल फोटो)
पिछले कुछ समय से सरकार लोगों से ऑनलाइन ही ट्रांजेक्शन करने की अपील कर रही है. इसकी वजह है ऑनलाइन पेमेंट से फ्रॉड कम होने की संभावना. लेकिन इसके बाद भी अभी भी कई लोग कैश पेमेंट करने में यकीन करते हैं. हालांकि, अब कैश पेमेंट करने वाले या तो अपनी काली कमाई खपा रहे होते हैं या फिर फ्रॉड कर रहे होते हैं. बांसवाड़ा के बाजारों में इस समय चार लाख रुपए के नकली नोट सर्कुलेट हो रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है.
पुलिस ने आनंदपुरी क्षेत्र में नकली नोटों के सर्कुलेशन को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. पुलिस के मुताबिक़, यहां बाजार में करीब चार लाख से अधिक वैल्यू के नकली नोट सर्कुलेट कर रहे हैं. नकली नोट छापने वाले गिरोह के सदस्यों ने बड़ी चालाकी से बाजार में इन नकली नोटों को खपाया था. ये नोट बिलकुल असली नजर आते हैं. सिर्फ पारखी नजर वाले ही इनके नकली होने की पहचान कर सकते हैं. ऐसे में कई दुकानदारों को अपने जाल में फंसाकर इस गिरोह ने नकली नोट बाजार में खपा दिए.
कमरे में करते थे प्रिंटबांसवाड़ा पुलिस ने इस नकली नोट की छपाई करने वाले गैंग के ग्यारह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब तीन लाख अस्सी हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. ये गिरोह लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरणों की मदद से नकली नोट छापते थे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नकली नोटों की छपाई का तरीका यूट्यूब से सीखा था और इसके बाद जमकर नोट छापे थे. गिरोह के सदस्यों ने बाजार जाकर इन्हीं नोटों से शॉपिंग की और सारा पैसा खपा दिया. अब ये नकली नोट बाजार में सर्कुलेट कर रहा है.
अभी भी घुम रहा चार लाख कैशपुलिस के मुताबिक, बाजार में अभी भी चार लाख से अधिक कैश सर्कुलेट कर रहा है. इन आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से इन नोटों को बाजार में खपाया. गिरफ्तार गैंग मेंबर्स ने बताया वो सौ, दो सौ और पांच सौ के नोट छापते थे. उन्होंने नकली नोट छापने में ऐसी महारत हासिल की थी कि हर कोई दंग रह जाता था. कोई भी पकड़ नहीं पाता था कि ये नकली नोट है. पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट तो किया है लेकिन इस गिरोह का लीडर अभी भी पकड़ से दूर है.
First Published :
April 07, 2025, 10:36 IST
homerajasthan
ब्रांडेड सामान खरीदते थे युवक, करते थे कैश पेमेंट, हाय-हाय कर रहे दुकानदार