Aaj Ka Makar Rashifal : नौकरी पेशा वाले आज के दिन रहें सतर्क, हनुमानजी को चढ़ा दें यह चीज बन जाएंगे बिगड़े काम

Last Updated:April 08, 2025, 01:12 IST
Aaj Ka Makar Rashifal : आज मकर राशि के जातकों को 400 ग्राम मसूर की दाल लाल कपड़े में बांधकर शाम को किसी हनुमान मंदिर में चढ़ानी चाहिए. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करेगा और सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा.X
मकर राशि
करौली. 8 अप्रैल, मंगलवार का दिन मकर राशि के जातकों के लिए कुछ मामलों में सावधानी बरतने वाला है. वहीं व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह दिन शुभ संकेत भी लेकर आ रहा है. ज्योतिषाचार्य कविता जांगिड़ के अनुसार आज मकर राशि के चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेंगे और अश्लेषा नक्षत्र में एकादशी तिथि रहेगी.
मंगलवार को मकर राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. बाहर के भोजन से आज परहेज करें क्योंकि पेट संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं. खानपान में लापरवाही भी भारी पड़ सकती है, इसलिए ताजे और घर के बने भोजन को प्राथमिकता दें.
व्यापार में मिलेगा लाभ :व्यापार से जुड़े मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आकस्मिक धन लाभ की संभावनाएं हैं और व्यापार के विस्तार के योग भी बन रहे हैं. यह दिन निवेश या नए संपर्क बनाने के लिए भी शुभ रह सकता है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण दिन : जिनका संबंध नौकरी या सेवाक्षेत्र से है, उन्हें आज कार्यस्थल पर अधिक दबाव और भागदौड़ का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक और शारीरिक थकान से राहत पाने के लिए दिन के अंत में थोड़ा आराम और मेडिटेशन फायदेमंद रहेगा.
दांपत्य जीवन में मधुरता, लेकिन संतान को लेकर चिंता :पति-पत्नी के बीच संबंधों में मधुरता बनी रहेगी, जिससे पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. हालांकि संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रह सकती है, इसलिए सावधानी और देखभाल जरूरी है.
प्रेम संबंधों में उठापटक, विवाह के भी योग : प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच आज वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, लेकिन यदि सही समय पर संवाद किया गया तो स्थिति सुधर सकती है.साथ ही, प्रेम संबंध विवाह में परिवर्तित होने के प्रबल योग भी बन रहे हैं.
आज का विशेष उपाय : आज मकर राशि के जातकों को 400 ग्राम मसूर की दाल लाल कपड़े में बांधकर शाम को किसी हनुमान मंदिर में चढ़ानी चाहिए. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करेगा और सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 01:12 IST
homeastro
नौकरी पेशा वाले रहें सतर्क, हनुमानजी को चढ़ा दें यह चीज बन जाएंगे बिगड़े काम