बाल कलाकार से अरबपति बिजनेसमैन तक का सफर. कौन है ये खजांची

Last Updated:April 08, 2025, 04:07 IST
ब्रॉक जेफरी पियर्स, ‘द माइटी डक्स’ के स्टार, ने एक्टिंग छोड़ बिजनेस में कदम रखा और क्रिप्टोकरेंसी से अरबपति बने. 2020 में उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा.
आपको पता है दुनिया का पहला अरबपति स्टार कौन है? जिस सितारे ने ये खिताब हासिल किया 28 साल से एक्टिंग से दूर है. मगर आज भी दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. ‘द माइटी डक्स’ फ्रेंचाइजी के स्टार ब्रॉक जेफरी पियर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग छोड़ बिजनेस शुरू किया. आज वह अरबपति हैं जिन्होंने बिजनेस के साथ साथ राजनीति में भी किस्मत अजमाई है. मगर अब वह एक्टिंग नहीं करते और बिजनेस पर ही फोकस किए हैं.
ब्रॉक जेफरी पियर्स ने करियर की शुरुआत टीवी कमिर्शियल से की. फिर एक्टर के तौर पर उनकी एंट्री हुई द माइटी टक्स से. जब वह 11 साल के थे. फिर वह इसके सीक्वल में भी नजर आए.ब्रॉक जेफरी पियर्स ने आगे चलकर लिटिल बिग लीग, रीपर मैन, प्रॉब्लम चाइल्ड, थ्री विशेज और अन्य फिल्में. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने खूब शोहरत साहिल की. ब्रॉक जेफरी पियर्स की आखिर फिल्म द राइड थी जो 1997 में रिलीज हुई थी. तब वह सिर्फ 16 साल के थे और इसके बाद उन्होंने पढ़ाई के लिए रिटायरमेंट ले ली.