Entertainment

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई इन्वेस्टमेंट बैंकर से नेता बनने की कहानी

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 आज भारत की सबसे महत्वपूर्ण बातचीत को केंद्र में ला रहा है. यह समिट भारत की युवा शक्ति को सेलिब्रेट करेगा, जो 2047 तक एक विकसित भारत की यात्रा में मुख्य ड्राइविंग फोर्स है. विश्व आज भारत की उभरती ताकत को जिस तरह स्वीकार कर रहा है, ऐसे में यह समिट देश के सबसे बड़े नेताओं, वैश्विक नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, टेक इनोवेटर्स और स्टार्टअप क्रांतिकारियों को एक मंच पर लाएगा ताकि हमारे भविष्य को परिभाषित करने वाले सबसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सके.

42 करोड़ युवा आज भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं. उनकी आकांक्षाएं, नवाचार और ऊर्जा यह परिभाषित कर रही हैं कि क्या संभव है. इस समिट का खास फोकस युवाओं की इस शक्ति को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना है.

इस समिट में देश और दुनिया की कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, तेजस्वी यादव, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, श्रीलंका संसद के सदस्य नमल राजपक्षे सहित कई अन्य प्रमुख शख्सियतें शामिल हैं.

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई इन्वेस्टमेंट बैंकर से नेता बनने की कहानी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब यह पूछा गया कि क्या राजनीति उनका पहला विकल्प था, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने देश की राजनीतिक व्यवस्था में प्रवेश नहीं किया, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं, जनसेवा में आया हूं.’

सिंधिया ने बताया कि वह बतौर इन्वेटमेंट बैंकर करीब 10 साल काम करने के बाद अपना नया ऑफिस खोलने भारत आए थे, लेकिन उनके पिता माधवराव सिंधिया का अचानक एक हादसे में निधन हो गया. इसके बाद ही उन्हें राजनीति में आना पड़ा.

सिंधिया ने यह भी कहा कि उनके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री का पद संभालना एक बेहद विनम्र अनुभव था, क्योंकि यह वही मंत्रालय था, जिसे कभी उनके पिता ने भी संभाला था. उन्होंने इसे एक भावनात्मक और गर्व का क्षण बताया, जिसमें परिवार की सेवा भावना की परंपरा को आगे बढ़ाने का अवसर मिला.

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: सिंधिया बोले- पीएम मोदी में हर व्यक्ति से जुड़ने की अद्भुत क्षमता

विकास के आंकड़ों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई अड्डों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई है. राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 10,000 किलोमीटर से बढ़कर 16,000 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं, क्षेत्र में जलमार्गों की संख्या भी 1 से बढ़कर 20 हो गई है, जो व्यापार और संपर्क के लिहाज से एक बड़ा परिवर्तन है.

सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व शैली की भी सराहना की और कहा कि उनमें हर व्यक्ति से जुड़ने की एक अद्भुत क्षमता है. उनका दृष्टिकोण भारत को एक नई ऊंचाई तक ले जा रहा है, जिसमें उत्तर-पूर्व की भूमिका अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: सिंधिया बोले- भारत के युवाओं में अकल्पनीय क्षमता

केंद्रीय संचार मंत्री एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच से भारत की युवा शक्ति और उत्तर-पूर्व के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में अकल्पनीय क्षमता है, जिसे हमने हाल के वर्षों में उभरते देखा है. सिंधिया ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश में लगभग 980 मिलियन यानी 98 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है.

अपने संबोधन में उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक समय था जब भारत का अधिकांश व्यापार इन्हीं राज्यों के रास्ते होता था. लेकिन वर्षों तक उपेक्षित रहे इस क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आखिरी सीमा’ से ‘पहली सीमा’ में बदल दिया है.

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: एस जयशंकर, अमित शाह, जस्टिस चंद्रचूड़… उभरते भारत पर ये हस्तियां रखेंगी विचार

राइजिंग भारत समिट 2025 में जिन प्रमुख हस्तियों के वक्तव्य होंगे, उनकी सूची इस प्रकार है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधियाकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीविदेश मंत्री एस. जयशंकरकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवानमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसश्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षेअभिनेता सनी देओलअंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराजभारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़उद्यमी एवं मोटिवेशनल स्पीकर राज शमानी

ये सभी वक्ता भारत के विकास, भविष्य की संभावनाओं और वैश्विक परिदृश्य पर अपने विचार साझा करेंगे.

Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: भव्य आयोजन के लिए मंच तैयार

राइजिंग भारत समिट में आज एक भव्य आयोजन के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है, जहां भारत और दुनिया भर के प्रमुख नेता, नीतिनिर्माता, और विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी हस्तियां एक साथ जुटेंगे. इस समिट में वे भारत के भविष्य को परिभाषित करने वाले अवसरों, चुनौतियों और बदलावों पर चर्चा करेंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj