राइजिंग भारत समिट 2025: पीएम मोदी ने WAVES समिट के विस्तार पर की चर्चा

Last Updated:April 08, 2025, 22:09 IST
PM Modi At Rising Bharat Summit 2025: ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा की जिसमें भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का केंद्र बनाने पर जोर दिय…और पढ़ें
‘राइजिंग भारत समिट 2025’ के मंच पर पीएम ने की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तारीफ
हाइलाइट्स
PM मोदी ने WAVES समिट की घोषणा की.भारत बनेगा वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का केंद्र.मुंबई में WAVES समिट का आयोजन होगा.
नई दिल्ली. ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव को लेकर खुलकर बात की. पीएम ने कहा कि एंटरटेनमेंट आज दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक हैं. आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा. ऐसे ही समय में हमने आर्ट और कल्चर को सेलिब्रेट करने के लिए हमने वेव का विस्तार किया है.
बीते साल के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन के शुभारंभ की घोषणा की थी. अब ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ के मंच पर उन्होंने बताया है कि भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का केंद्र बनाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एंटरटेन इडंस्ट्री को हम लोग नेक्सट लेवल पर ले जा रहे हैं.
भारत बनेगा एंटरटेनमेंट की महाशक्ति!प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘आज एंटरटेनमेंट दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है और आने वाले समय में इसका और विस्तार होने वाला है. ऐसे समय में भारत ने कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एक खास पहल की है – WAVES (World Audio, Visual and Entertainment Summit) उन्होंने बताया कि अगले महीने मुंबई में WAVES समिट का आयोजन किया जाएगा. इसमें फिल्में, पॉडकास्ट, म्यूजिक, गेमिंग, वर्चुअल रिएलिटी (VR) और ब्रॉड्कास्टिंग जैसे तमाम क्रिएटिव सेक्टर शामिल होंगे.
क्या होगा इस समिट का मकसदपीएम मोदी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, ‘Create in India’ के मंत्र को अपनाकर भारत के कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को ग्लोबल लेवल तक पहुंचाना. यह मंच भारत और दुनियाभर के कलाकारों को एक साथ लाएगा, उन्हें जोड़ने, सिखाने और आगे बढ़ाने का काम करेगा. साथ ही एंटरटेन इडंस्ट्री को हम लोग नेक्सट लेवल पर ले जा रहे हैं क्योंकि भारत में गेमिंग, पॉडकास्ट एंटरटेनमेंट यहां सब कुछ है. हमने क्रि
और आज जो मैं इस वेव की बात कर रहा हूं. वेव यानी World Audio, Visual and Entertainment Summit.मुंबई में इसका बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है. ये लगातार होने वाली है. क्रेट इन इंडिया दुनियाभर के आर्टिस्ट को भारत में आने का अवसर देगा. मैं सभी को कहूंगा कि इस मोमेंट का हिस्सा बने.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 22:09 IST
homeentertainment
‘फिल्मों को नेक्स्ट लेवल पर…’ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर PM मोदी ने…