Entertainment
राजेश खन्ना की हीरोइन, ट्रिप पर जाने के लिए रचा ली थी को-स्टार से शादी, ‘शोले’ जैसी फिल्म देकर भी नहीं थीं खुश

03
जया बच्चन की गिनती करियर की शुरुआत से ही मंझे हुए कलाकारों में की जाती है. वह 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, इनमें ‘शोले’, ‘बंसी बिरजू’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘मिली’ और ‘चुपके चुपके’ के साथ ‘सिलसिला’ जैसी फिल्में शामिल हैं.