Financial assistance provided to dead and injured in Nahargarh Road incident

Last Updated:April 09, 2025, 13:55 IST
नाहरगढ़ रोड़ स्थित घटना में SUV कार से कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान 9 लोगों को कुचल दिया, जिसमें ममता कंवर, अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. अब सरकार ने उनके लिए मुआवजे का ऐलान किया है.X
2 दिन से नाहरगढ़ के बाहर इंसान की मांग को लेकर बैठे मृतकों के परिजन।
हाइलाइट्स
मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.आश्रितों को संविदा पर नौकरी और सरस बूथ मिलेगा.आरोपी उस्मान खान को कड़ी सजा दी जाएगी.
जयपुर:- जयपुर में नाहरगढ़ रोड़ स्थित सोमवार को हुई ड्रंक एंड ड्राइव घटना के बाद से ही घटना में घायल और मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोग इंसान और अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. 2 दिन से धरने पर स्थानीय लोगों के साथ विधायक बालमुकुंदाचार्य, भाजपा नेता रवि नैय्यर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, मृतकों के परिजन के साथ मृतकों को मुआवजे की मांग कर रहे थे.
इसके बाद जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 50- 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक-एक आश्रितों को संविदा पर नौकरी और सरस बूथ देने की घोषणा की, जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों के साथ सहमति बनी और फिर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया.
ड्रंक एंड ड्राइव में हुई थी ये घटनाआपको बता दें कि नाहरगढ़ रोड़ स्थित घटना में SUV कार से कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान 9 लोगों को कुचल दिया, जिसमें ममता कंवर, अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है. वहीं अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई है और बाकी तीन का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नाहरगढ़ ड्रंक एंड ड्राइव घटना में पुलिस ने मृतका ममता कंवर के पति सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मंगलवार को एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. सोमवार से इस घटना के बाद से ही चारदीवारी बाजार में तनाव को देखते हुए पुलिस का जाब्ता सुबह से तैनात किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा लोग की भीड़ नाहरगढ़ थाने के बाहर जमा थे.
जिस बेटी की डोली उठाई, उसी बेटी की उठी अर्थी आपको बता दें कि नाहरगढ़ रोड़ हादसे में मरे तीनों लोगों के परिवारों में मातम छा गया है. हादसे में मृत वीरेंद्र सिंह और ममता कंवर भाई-बहन थे. वीरेंद्र सिंह एलआईसी का काम करते थे. वीरेंद्र अपने परिवार और बड़े भाई अजीत सिंह के साथ महेश नगर में रहते थे. सोमवार रात बीरेंद्र और ममता बुआ से मिलकर शास्त्री नगर स्थित घर पर मां संगीता कंवर से मिलने जा रहे थे. तभी हादसा हो गया और भाई-बहन की जान चली गई.
वीरेंद्र सिंह के पिता रामेश्वर सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं, वहीं मृतक ममता कंवर का बेटा मुंबई में सीए है. हादसे की सूचना मिलते ही वह भी जयपुर पहुंचा. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि एक साथ दो परिवार सुने हो गए. मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि जिस बेटी को डोली में विदा किया था, उसकी अर्थी भी उठानी पड़ेगी.
उस्मान खान पर फूट रहा है गुस्सा आपको बता दें कि सोमवार रात हुई घटना के बाद से ही लोग कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान को इस अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसलिए लोग बाजारों में थाने के बाहर अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हिट एंड रन घटना का आरोपी उस्मान खान कांग्रेस एक्टिव सदस्य और जिला उपाध्यक्ष के पद था. घटना के बाद जिला स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया है. अभी फिलहाल घटना के बाद पकड़े जाने के बाद से ही उस्मान पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस घटनास्थल पर तैनात है और लगातार जांच और कार्रवाई में जुटी है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 13:55 IST
homerajasthan
नाहरगढ़ रोड़ घटना के मृतकों और घायलों को मिली आर्थिक सहायता, नौकरी का भी ऐलान