Rajasthan

Gautam Rishi Lakkhi Mela biggest fair of western Rajasthan

Last Updated:April 09, 2025, 12:55 IST

गौतम ऋषि मेला पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है. यह मेला मीणा समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव के नाम पर लगता है. यह मेला, शिवगंज तहसील के चोटिला गांव के पास सुकड़ी नदी में लगता है.13 अप्रैल से शुरू होगा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा मेला, जुटेंगे लाखों लोग

सिरोही के गौतम ऋषि मेले में गंगा अवतरण का नजारा (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

गौतम ऋषि लक्खी मेला 13 अप्रैल से शुरू होगा.मेला शिवगंज तहसील के चोटिला गांव के पास लगेगा.मेले में लाखों मेलार्थी जुटेंगे.

सिरोही:- पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मेले मीणा समाज के गौतम ऋषि महादेव मेले का आयोजन 13 अप्रैल से 15 अप्रैल को जिले के शिवगंज तहसील के चोटिला के पास होने जा रहा है. इस मेले में पाली, जालोर, सिरोही समेत आसपास के जिलों और गुजरात से भी मीणा समाज के लोग जुटेंगे. इस मेले की खास बात यह है कि पूरे मेले में कोई भी पुलिस वाला वर्दी में नहीं आता है.

गौतम ऋषि मेला पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है. यह मेला मीणा समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव के नाम पर लगता है. यह मेला, शिवगंज तहसील के चोटिला गांव के पास सुकड़ी नदी में लगता है. इस मेले को मीणा समाज का महाकुंभ भी कहा जाता है. इसमें एक दिन के लिए गंगा प्रकट होती है.

व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठकमेले में लाखों की संख्या में मेलार्थी पहुंचने के बावजूद पूरी व्यवस्था 5 परगनों के 500 कार्यकर्ता संभालते हैं. इस मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गौतम ऋषि महादेव मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक गौतम ऋषि महादेव मेेले में आने वाले तीन जिलों से दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पिछले साल की तरह इस साल भी मेले से पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस सम्बन्धी व्यवस्थाएं करते हुए विभिन्न बिन्दुओं यथा कानून व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, चिकित्सा और स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा, पेयजल व्यवस्था, पुलिस चौकी की जगह आदि पर चर्चा की गई.

अस्थियों का होता है विसर्जनचोटिला की सुकड़ी नदी के तट स्थित मीणा समाज के कुल देवता गौतम ऋषि महादेव का लक्की मेला 13 अप्रैल से शुरू होगा. तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन 14 अप्रैल को अल सुबह गंगा मैय्या का अवतरण होगा. मीणा समाज के लोग विधि विधान के साथ पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. 15 अप्रैल को अगले बरस फिर मिलने के वादे के साथ मेले का विसर्जन होगा.

गंगा अवतरण 14 अप्रैल को अलसुबह 4.55 से 6.10 बजे तक रहेगा. मेले में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए मीणा समाज के लोग अपनी एताइयों (अस्थाई बसेरों) में रिश्तेदारों, मित्रों तथा विशेषकर जवाइयों की मेहमान नवाजी करते हैं. मीणा समाज के लोग जवान लड़के-लड़कियों के शादी के रिश्ते तय करते हैं.

व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देशजिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करवाते हुए समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने और मेला कमेटी, पुलिस अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बेहतर समन्वयव व तालमेल रखते हुए आयोजन की बात कही.

साथ ही उन्होंने सड़कों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के संबंध में त्वरित व उचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह मौजूद थे.

Location :

Sirohi,Rajasthan

First Published :

April 09, 2025, 12:55 IST

homerajasthan

13 अप्रैल से शुरू होगा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा मेला, जुटेंगे लाखों लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj