Alwar News: पापा के पास खेल रहे थे 2 बच्चे, नजर हटते ही पानी का खड्डा बना ‘काल’, एक झटके में तबाह हुआ परिवार

Last Updated:April 09, 2025, 12:48 IST
Alwar News: अलवर में पिता की नजर हटते ही परिवार बर्बाद हो गया. मजदूर के दो ही बेटे थे वह फैक्ट्री में काम करने पहुंचा था. पास ही दोनों बच्चे भी खेल रहे थे, लेकिन पानी का खड्डा उनका काल बन गई. एक झटके में परिवार…और पढ़ें
मासूम बच्चों की मौत.
हाइलाइट्स
अलवर में पानी की टंकी में डूबे दो बच्चे.दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत.परिवार में दोनों बच्चों की मौत से कोहराम.
अलवरः राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. यहां एक शख्स फैक्ट्री में काम रहा था, उसके पास ही उसके तीन से डेढ़ साल की उम्र के दोनों बेटे खेल रहे थे. नजर हटते ही दोनों काल के गाल में समा गए. दरअसल, अलवर उधोग नगर थाना इलाके पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे 6 फिट के गड्ढे में दो बालक डूब गए. उसके बाद दोनों बालकों को कंपनी के श्रमिकों ने बाहर निकाला और ईएसआईसी अस्पताल पहुंचाया. जहां एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं, दूसरे बालक ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मजदूर श्रवण कुमार ने बताया कि बालक दिवांशु उर्फ विक्की उम्र 3 साल और अंकुश राज उम्र डेढ़ साल पुत्र दिलीप साहनी निवासी शेखपुरा बिहार के रहने वाले थे. दिलीप पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में करीब दस दिन से काम कर रहा है और वह फैक्ट्री में अपने परिवार के साथ रहता था, अचानक दिलीप काम कर रहा था और उसके बालक विक्की और अंकुश राज फैक्ट्री में खेल रहे थे जहां फैक्ट्री में करीब 6 फुट का पानी का गड्ढा था जिसमें दोनों भाई गिर गए.
गड्ढे में गिरने के बाद दोनों भाइयों को तत्काल फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां विक्की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अंकुश राज को गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रैफर कर दिया. जहां बालक अंकुश राज की मौत हो गई. मृतक बच्चे अंकुश राज और विक्की अपने पिता के दो बेटे थे. इस मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस बालक मृतक विक्की को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां बालक विक्की का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस कहना है कि जांच की जा रही है, परिवार वालों का कहना है कि उनके दो ही बच्चे थे, अब उनका परिवार सूना हो गया. घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
पापा के पास खेल रहे थे 2 बच्चे, नजर हटते ही पानी का खड्डा बना ‘काल’