बबुआ पत्नी से जरा बचके रहियो…कहीं ऐसा नहीं हो कि होशियारी भारी पड़ जाए और हाथ मलते रह जाओ, पढ़ें ये दास्तां

Last Updated:April 10, 2025, 09:38 IST
Churu News : चूरू में पति की मनमानी से तंग आकर एक पत्नी ने उसे जोरदार पटखनी दी है. पति की सताई हुई इस पत्नी ने पति को छोड़कर दूसरे शख्स का हाथ थाम लिया. इससे पति बौखला गया और वह फिर से उसे धमकाने लगा. जानें क…और पढ़ें
कविता के पति ने जब ज्यादा तीन पांच की तो उसने उसे छोड़कर दूसरे का हाथ थाम लिया.
हाइलाइट्स
चूरू में पति की मनमानी से तंग आकर पत्नी ने उसे छोड़ दिया.कविता ने संदीप से मिलकर नया जीवन शुरू किया.धमकियों से परेशान होकर दोनों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी.
चूरू. शादी की गाड़ी पति और पत्नी दोनों की समझदारी से चलती है. फिर भी अक्सर पति पत्नी को दबाकर रखना चाहता है. लेकिन कई बार उसका यह दांव उलट भी पड़ जाता है. पति की होशियारी कई बार उस पर ही भारी पड़ जाती है. पत्नी कई बार ऐसा पलटवार करती है कि पति चारों खाने चित्त हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चूरू में. यहां एक पति ने शादी के बाद पत्नी पर जोर जमाने की कोशिश की. लेकिन पत्नी ने उसे ऐसी पटखनी दी कि वह अब मारा-मारा घूम रहा है.
पति को सबक सिखाने वाली यह महिला है चूरू के सरदारशहर के ढाणी दुधगिरी की कविता. 27 साल की कविता की शादी पांच साल पहले इसी इलाके के भोजाणा गांव के शख्स के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा. कविता ने उसे कई बार प्यार से समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके तेवर कम नहीं हुए. इससे कविता परेशान हो गई. वह शादी के बाद एक साल तक ससुराल में रही. इस दौरान उसने पति का हर जुल्म-ओ-सितम सहा. लेकिन जब पानी सिर के ऊपर निकल गया तो वह उसे छोड़कर अपने पीहर आ गई.
तीन साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थीवहां तीन साल पहले उसकी मुलाकात संदीप (31) से हुई. दोनों की मुलाकात सरदारशहर में कपड़े की दुकान में हुई. उसके बाद कविता उसकी तरफ आकर्षित हो गई. दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया. संदीप सरदारशहर इलाके के ही पुनरास गांव का रहने वाला है. वह ट्रक चलाता है. दोनों की मोबाइल पर बातें होनी लगी. इस बीच उसके पति ने उसकी सुध तक नहीं ली.
पीहर वालों ने भी इस रिश्ते को नकार दियालगभग दो महीने पहले कविता ने संदीप के बारे में अपने पीहर में बताया. लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए और वे उसे वापस ससुराल भेजने पर तुल गए. पीहर में भी बात नहीं बनते देखकर कविता 29 मार्च को घर से सरदारशहर निकल गई. वहां से दोनों जयपुर आए और फिर मुंबई निकल गए. वहां दोनों ने काफी समय रेलवे स्टेशन पर भी बिताया.
मु्ंबई रेलवे स्टेशन पर बिताया काफी समयउसके बाद जब उसके पति को इसका पता चला तो वह आग बबूला हो गया. वह फिर से उसे धमकाने लगा. वहीं उसके पीहर के लोग भी जान से मारने की धमकी देने लग गए. पीहर वालों ने सरदारशहर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी. इसके साथ ही उस पर 20 हजार रुपये लेकर जाने का आरोप भी लगा दिया. दोनों को जब चारों तरफ से धमकियां मिलने लगी तो वे दुखी हो गए और सुरक्षा की मांग को लेकर अब पुलिस के पास पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 09:38 IST
homerajasthan
बबुआ पत्नी से जरा बचके रहियो…कहीं ऐसा नहीं हो कि होशियारी पड़ जाए भारी



