दिल्ली और जयपुर की कातिल हसीनाओं का खेल, पहले डालती हैं प्यार का चुग्गा और फिर…कर डालती है हलाल

Last Updated:April 10, 2025, 11:24 IST
Jaipur News : जयपुर पुलिस ने बड़े हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए दिल्ली और जयपुर की तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये लड़कियां सोशल मीडिया पर प्यार भरी बातें करके लोगों को हनीट्रैप करती हैं. जानें कौन हैं…और पढ़ें
पुलिस ने तीनों लड़कियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है.
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया.दिल्ली और जयपुर की तीन लड़कियां गिरफ्तार.सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करती थीं.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर पुलिस ने शहर में हनी ट्रैप गैंग चला रही तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो लड़कियां दिल्ली और एक जयपुर की है. पुलिस अब इस जांच में लगी है कि पकड़ी गई लड़कियां अब तक कितने लोगों को हनी ट्रैप कर उगाही कर चुकी है. पुलिस ने तीनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है. हनी ट्रैप गैंग की ये शातिर लड़कियां युवक को अपने जाल में फांसकर उससे 5 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में हनी ट्रैप से जुड़े और भी कई मामलों का पर्दाफाश हो सकता है.
जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने इन तीनों लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनमें निशा राणा और सुमन चौधरी दिल्ली की रहने वाली है. वहीं सारिका जयपुर की है. इस गैंग ने एक युवक को अपने चुंगल में फंसा रखा था. ये उससे पांच लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. ये युवक से 20 हजार रुपये तो ऐंठ चुकी थी. बाकी रकम के लिए दबाव बना रही थी. इससे दुखी होकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली थी.
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनी ट्रैप करती हैंइस पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस ने बुधवार को जाल बिछाकर तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि ये लड़कियां सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनी ट्रैप करती हैं. शिकार के फंसने के बाद उसे ब्लैकमेल कर उससे मोटी रकम ऐंठती है. इनमें से एक लड़की के पास प्रेस रिपोर्टर का आई कार्ड भी मिला है. पुलिस तीनों से गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है.
कई बार पीड़ितों से मारपीट भी की जाती हैउल्लेखनीय है राजधानी जयपुर में इससे पहले भी हनी ट्रैप करने वाली कई गैंग पकड़ी जा चुकी हैं. ये गैंग्स सोशल मीडिया पर दाना डालकर शिकार को बड़ी आसानी से फंसा लेती हैं. कई बार सीधे भी लोगों से जान पहचान बढ़ाकर उनको अपने जाल में फंसा लेती हैं. हनी ट्रैप करने वाले गैंग में कई लड़के भी शामिल हैं. वे लड़कियों को आगे करके शिकार फंसाते हैं और फिर रुपये ऐंठते हैं. रुपये नहीं देने पर पीड़ितों से मारपीट भी की जाती है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 11:24 IST
homerajasthan
दिल्ली और जयपुर की कातिल हसीनाओं का खेल, पहले डालती हैं प्यार का चुग्गा फिर…