Udaipur News: गर्मी के सितम से धधक रही पहाड़ियां, उदयपुर के दो विश्वविद्यालयों में आग ने मचाई तबाही, दहशत में लोग

Last Updated:April 10, 2025, 17:25 IST
Udaipur News: उदयपुर में बढ़ती गर्मी के साथ आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं. मोहनलाल सुखाड़िया और महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय में भीषण आग लगने से आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं. आग इतनी खतरनाक थी कि कई किलोमीटर दूर…और पढ़ेंX
आग की घटना बढ़ी
हाइलाइट्स
उदयपुर के दोनों विश्वविद्यालयों में भीषण आग लगी.जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में बढ़ती गर्मी के साथ आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. शहर की पहाड़ियां तो धधक ही रही थीं, लेकिन अब आग निचले क्षेत्रों की ओर भी फैलने लगी है. गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया.
सुबह के समय विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद मैदान में अचानक आग लग गई, जो कुछ ही देर में विकराल रूप ले बैठी. तेज हवाओं के चलते आग ने विश्वविद्यालय के विस्तृत परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें और धुएं का गुब्बार इतनी तेजी से फैला कि परिसर के आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कई किलोमीटर दूर से उठता धुआं स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था.
आग लगने से मची अफरा तफरीआग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हुआ और आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं और सूखे पेड़-पौधों के कारण आग पर नियंत्रण पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. हालांकि, अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
अलर्ट मोड पर वन और दमकल विभागस्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल ही में तापमान में हुई तेज बढ़ोतरी और सूखी झाड़ियों की भरमार के कारण क्षेत्र आग लगने की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हो गया है. आग की घटनाएं सिर्फ जंगलों और पहाड़ियों तक सीमित नहीं रहीं, अब ये शहरी क्षेत्रों के लिए भी बड़ा खतरा बनती जा रही हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, खुले में कचरा या सूखी पत्तियां न जलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें. दमकल विभाग और वन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 17:25 IST
homerajasthan
उदयपुर के दो विश्वविद्यालयों में आग ने मचाई तबाही, दहशत में लोग