Rajasthan News: महंगा हुआ सफर, एनएचएआई ने बढ़ाई टोल की दरें, 5 से 15 रुपये तक देने होंगे ज्यादा

Last Updated:April 11, 2025, 09:05 IST
Sikar News: एनएचएआई द्वारा टोल की दरों में बढ़ोतरी की गई है. वाहन चालकों अब अब पहले से 5 से 15 रुपये ज्यादा टोल देना होगा. अब चालकों को कितना टोल देना होगा, इसके लिए मैनेजर सुशील चौधरी ने क्या बताया, चलिए जानते…और पढ़ें
बिना फास्टटैग वाले वाहनों को दोगुना चार्ज देना होगा
हाइलाइट्स
टोल दरों में 5 से 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैकार और जीप का टोल 70 से बढ़ाकर 75 रुपये किया गयाबिना फास्टटैग वाले वाहनों को दोगुना चार्ज देना होगा
सीकर. एनएचएआई के टोल पर अब टोल की दरें बढ़ा दी गई हैं, ऐसे में वाहन चालकों को अब पहले से 5 से 15 रुपये ज्यादा टोल देना होगा. आपको बता दें, आरएसआरडीसी की सभी टोल पर अब 10 प्रतिशत ज्यादा टैक्स लिया जाएगा. ऐसे में सीकर जिले के टोल प्लाजा पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है.
टोल मैनेजर ने दी जानकारीटोल मैनेजर सुशील चौधरी के अनुसार, कार और जीप जैसे हल्के वाहनों का टोल 70 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है. वहीं, मिनी बस और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है. वहीं, बस और ट्रक के लिए 240 से बढ़ाकर 250 रुपए किया है. एक्सल वाहनों के लिए 265 से बढ़ाकर 275 रुपए टोल तय किया है. चार से छह एक्सल वाहनों को 380 रुपए की जगह 390 रुपए देने होंगे. इसके अलावा सात या अधिक एक्सल वाले वाहनों को 460 रुपए की जगह 475 रुपए टोल देना होगा. मैनेजर सुशील चौधरी ने बताया, ये दरें एकतरफा यात्रा की हैं. इसके अलावा नियमों के अनुसार बिना फास्टटैग वाले वाहनों को दोगुना चार्ज देना होगा.
सीकर में हैं इतने टोल आपको बता दें कि सीकर जिले में एनएचएआई के दो टोल प्लाजा है. इनमें अखैपुरा और रसीदपुरा टोल शामिल है. दोनों जगह 5 से 15 रुपए दरें बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा जिले में छह टोल हैं, जिनमें दूजोद, दादिया, सेवद, चला, सेवद, भूमा टोल शामिल हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 09:05 IST
homerajasthan
Rajasthan News:एनएचएआई ने बढ़ाया टोल, 5 से 15 रुपये तक देने होंगे ज्यादा