‘दोनों ने अपने-अपने तरीकों से…’ Kabir Singh विवाद से शाहिद-कियारा को हुआ लाभ, को-एक्ट्रेस का 6 साल बाद खुलासा

Last Updated:April 11, 2025, 09:16 IST
निकिता दत्ता की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. उन्होंने ‘कबीर सिंह’ के विवाद पर कहा कि शाहिद और कियारा ने इससे लाभ उठाया है. निकिता दत्ता ने साल 2012 के फेमिना मिस इंडिया की कंटेस्टेंट…और पढ़ें
‘कबीर सिंह’ में निकिता दत्ता भी अहम रोल में थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम/फिल्म पोस्टर)
हाइलाइट्स
निकिता दत्ता की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी.निकिता ने कहा, ‘कबीर सिंह’ विवाद से शाहिद-कियारा को लाभ हुआ.’कबीर सिंह’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिले.
मुंबई. निकिता दत्ता की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत हैं. फिल्म का टीजर पहले ही आ चुका है. निकिता फिल्म में अहम किरदार में हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच उन्होंने साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के विवाद और इसका उनके, शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर पर प्रभाव को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि क्या फिल्म के विवाद और आलोचना ने उनके करियर प्रोफाइल में प्रोगेस की या ठप्प हुआ?
निकिता दत्ता ने जब बॉलीवुड बबल ने पूछा क्या कबीर सिंह के विवाद ने शाहिद और कियारा के पक्ष में काम किया, तो उन्होंने जवाब दिया, “यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसके साथ क्या कर रहे हैं. मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में, हमने अपना काम किया है.” यानी कलाकार अपने किरदार निभाते हैं क्योंकि यह उनका काम है, लेकिन जो उनके रास्ते में आता है वह उनके पक्ष में या खिलाफ काम कर सकता है.
निकिता दत्ता और शाहिद कपूर ‘कबीर सिंह’ के एक गाने में. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
निकिता दत्ता ने कहा,”अगर मुझे स्पेशली शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के बारे में बात करनी है, तो मुझे लगता है कि दोनों ने अपने-अपने तरीकों से सच में, सच में फायदा उठाया है. और यह इस बारे में नहीं है कि वे इसका सपोर्ट करते हैं या इसके खिलाफ हैं – इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए मुझे लगता है कि हमने जो किरदार निभाए हैं, उन्हें उसी रूप में लिया जाना चाहिए और इसके दार्शनिक या नैतिक पक्ष में न जाएं.”
साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘कबीर सिंह’ ब्लॉकबस्टर हुई थी. हालांकि, यह फिल्म विजय देवरकोंडा स्टारर तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक थी. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिएक्शन मिले थे. कुछ ऑडियंस ने टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पैट्रिआर्की कहा. फिल्म में शराबी हीरो के वायलेंस और अग्रेसिव नैचर पर भी चर्चा हुई. कई लोगों ने फिल्म को महिलाओं के खिलाफ और महिला पर हिंसा को बढ़ावा देनी वाली फिल्म बताया.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 11, 2025, 09:16 IST
homeentertainment
‘दोनों ने अपने-अपने तरीकों से…’ Kabir Singh विवाद से शाहिद-कियारा को हुआ लाभ