Rajasthan

Now arbitrary fare charging by auto taxi and cab curbed

Last Updated:April 11, 2025, 12:12 IST

जयपुर के आरटीओ प्रथम ने 16 अप्रैल को बैठक बुलाई है, जिसमें ऑटो और कैब किराए और मीटर से संचालन के निर्देश जारी किए जाएंगे. परिवहन विभाग के आंकड़ों और रजिस्ट्रेशन के अनुसार, राजधानी जयपुर में हजारों 49780 ऑटो चल …और पढ़ेंअब ऑटो, टैक्सी और कैब के मनमाने किराया वसूलने पर लगेगी लगाम, जानें कैसे? 

जयपुर आरटीओ ऑटो, कैब के किराए और मीटर से संचालन के निर्देश जल्द जारी होंगे। 

हाइलाइट्स

जयपुर में ऑटो और कैब मीटर से संचालित होंगे.16 अप्रैल को आरटीओ ने बैठक बुलाई है.लोगों को मनमाने किराए से मिलेगी राहत.

जयपुर:- परिवहन विभाग लगातार राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है, ताकि लोगों को ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधाएं मिल सके. ऐसे ही लम्बे समय बाद परिवहन विभाग राजधानी जयपुर में हजारों की संख्या में संचालित ऑटो और कैब का किराया तय करेगा, जिसके बाद ऑटो और कैब चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलने पर लगाम लगेगी.

मीटर से संचालन के निर्देश जारीजानकारी के मुताबिक इस संबंध में आरटीओ प्रथम ने 16 अप्रैल को बैठक बुलाई है, जिसमें ऑटो और कैब किराए और मीटर से संचालन के निर्देश जारी किए जाएंगे. परिवहन विभाग के आंकड़ों और रजिस्ट्रेशन के अनुसार, राजधानी जयपुर में हजारों 49780 ऑटो चल रहे हैं, जिसमें नियमों के अनुसार समय-समय पर किराया निर्धारित किया जाता है.

जयपुर आरटीओ ने आखिरी बार 2013 में ऑटो और कैब के किराए की दर तय की थी. इस दर के अनुसार, 3 किलोमीटर का किराया 15 रुपए और उसके बाद हर किलोमीटर के हिसाब से 5.60 रुपए किराया तय किया गया था. यानी इस हिसाब से 5 किलोमीटर के लिए 26.30 रूपए और 10 किलोमीटर के लिए 54.40 रू ही किराया बनता है. लेकिन ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से लोगों से किराया वसूलते हैं.

पीक आवर्स का फायदा उठाती है कैब कंपनियांआपको बता दें कि राजधानी में लम्बे समय से ऑटो ही चलते आ रहे हैं. लेकिन 2015 के बाद से ऑनलाइन कैब बुकिंग के आने से ऑटो और कैब प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. जयपुर में सुबह-शाम पीक आवर्स में कैब कंपनियां ओला, उबर व रेपिडो और ऑटो चालक जमकर किराया वसूलते हैं और जल्दी बाजी और मजबूरी में किराया देते भी हैं. इसलिए परिवहन विभाग ने मनमाने तरीके से किराया वसूलने पर शिंकजा कसने के लिए कैब चालक और ऑटो चालक संगठनों की एक बैठक बुलाई है.

आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, बैठक में विशेष रूप से शहर में संचालित ऑटो रिक्शाओं का नियमानुसार मीटर से किराया निर्धारित किया जाएगा. साथ ही प्रीपेड टैक्सी, स्टेज कैरिज और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों का किराया निर्धारण किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बैठक में आरटीओ के डीटीओ यात्री वाहन, डीटीओ प्रवर्तन सहित यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ऑटो और टैक्सी यूनियन करते हैं अपनी मनमानीआपको बता दें कि जयपुर में हजारों की संख्या में ऑटो और टैक्सी संचालित हैं, जिनमें शहर के अलग-अलग इलाकों में ऑटो और टैक्सी यूनियन भी बने हुए हैं. कई सालों से ऑटो और टैक्सी यूनियन पदाधिकारी कई बार किराया बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. किराए में बढ़ोत्तरी नहीं होने के चलते चालक मनमर्जी से किराया वसूलते हैं.

आपको बता दें कि 16 अप्रैल की मीटिंग के बाद ऑटो, टैक्सी और कैब का किराया निर्धारण कर प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय भेजा जाएगा. मीटिंग के अनुसार अधिसूचना जारी होगी, उसके पश्चात् ऑटो और कैब को निर्धारित किराया दरों के मुताबिक ही किराया लेना होगा, नहीं तो उन संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी. परिवहन विभाग की इस मीटिंग के बाद लोगों को ऑटो, टैक्सी और कैब के किराए में राहत मिलेगी.

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 11, 2025, 12:01 IST

homerajasthan

अब ऑटो, टैक्सी और कैब के मनमाने किराया वसूलने पर लगेगी लगाम, जानें कैसे? 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj