रेलवे ने कर दिया बड़ा काम, जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर का सफर अब होगा आसान, 45 मिनट लगेंगे कम

Last Updated:April 11, 2025, 13:07 IST
Jaisalmer News : रेलवे मंत्रालय ने पश्चिमी राजस्थान में पोकरण से रामदेवरा नई रेल लाइन की बरसों पुरानी मांग को हरी झंडी दिखाते हुए इसकी स्वीकृति जारी कर दी है. नई रेल लाइन का यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद जोध…और पढ़ें
रामदेवरा से पोकरण तक बिछने वाली नई रेल लाइन पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड होगी.
हाइलाइट्स
जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर का सफर 45 मिनट कम होगा.पोकरण से रामदेवरा नई रेल लाइन की स्वीकृति मिली.नई रेल लाइन से धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी.
जैसलमेर. परमाणु नगरी के नाम से मशहूर पोकरण शहर की बरसों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. रामदेवरा से पोकरण रेलवे स्टेशन तक नई रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति मिल गई है. यह नई रेल लाइन सौ फीसदी इलेक्ट्रीफाइड होगी. नई रेल लाइन के बनने के बाद जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की रेल यात्रा में लगभग 45 मिनट कम लगेंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही नई ट्रेनों का पोकरण रेलवे स्टेशन पर आवागमन भी होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी देने की घोषणा की है. इससे रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं और जैसलमेर क्षेत्र के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह लाइन कैलाश टेकरी और भैरव गुफा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए गुजरेगी. इससे न केवल आस्था के स्थलों तक पहुंच आसान होगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बड़ा संबल मिलेगा.
डिब्बों की अदला-बदली में लगने वाला समय भी बचेगाकुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी रेल मंत्री से मुलाकात कर जल्द नई लाइन बिछाने की स्वीकृति देने की मांग की थी. इस पर रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति जारी करते हुए ट्वीट कर इसका नक्शा भी साझा किया है. जोधपुर रेल मंडल के प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नया ट्रैक सीधे पोकरण से जुड़ेगा. इससे बीकानेर और जोधपुर से जैसलमेर आने वाली ट्रेनों की गति में सुधार होगा. वहीं इंजन और डिब्बों की अदला-बदली में लगने वाला समय भी बचेगा.
भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू की जाएंगीउन्होंने बताया कि रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू की जाएंगी. रेलवे इसे प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द काम शुरू करेगा. रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु अब ट्रेन से सीधे भैरव गुफा और कैलाश टेकरी जैसे आस्था स्थलों तक पहुंच सकेंगे. इससे रामदेवरा की धार्मिक यात्रा और भी समृद्ध होगी. रामदेवरा और पोकरण के बीच बनने वाली यह नई रेल लाइन आम लोगों के साथ ही रामदेवजी के भक्तों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है. रामदेवरा में भरने वाले रामदेवजी का मेला देशभर में प्रसिद्ध है. इस मेले में राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक से श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 13:07 IST
homerajasthan
जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर का सफर अब होगा आसान, 45 मिनट लगेंगे कम