हॉट एयर बैलून के साथ लटका युवक…80 फीट की उंचाई पर टूट गई रस्सी, जमीन पर गिरते ही निकल गई जान

Last Updated:April 12, 2025, 08:47 IST
Baran News: बारां के खेल संकुल में हॉट एयर बैलून शो के दौरान एक युवक वासुदेव खत्री की 80 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जानें क्या हो गया था.
हॉट एयर बैलून के साथ रस्सी के सहारे लटका युवक.
हाइलाइट्स
हॉट एयर बैलून शो में 80 फीट ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत.जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, लापरवाही पर एफआईआर दर्ज होगी.हादसे के बाद बारां स्थापना दिवस के कुछ कार्यक्रम निरस्त किए गए.
बारां. बारां के खेल संकुल में हॉट एयर बैलून शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कर्मचारी बैलून से बंधी रस्सी से लटककर हवा में उड़ गया. लेकिन रस्सी टूटने से वह करीब 80 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं. इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
दरअसल 10 अप्रैल को बारां जिले का स्थापना दिवस था. इस मौके पर यहां तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. आयोजन दो पहले 8 अप्रैल से ही शुरू हो गए थे. आयोजन के अंतिम दिन छोटे स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून की सैर कराई जा रही थी. स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने सुबह हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया था. उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ बैलून की सवारी भी की थी.
अस्पताल में इलाक के दौरान हुई युवक की मौतइसके बाद जब बैलून बच्चों को लेकर दोबारा हवा में उड़ा तभी बैलून संचालक का एक कर्मचारी रस्सी पकड़े हुए हवा में उसके साथ चला गया. बैलून के तेजी से ऊपर जाने से रस्सी पर दबाव पड़ा और वह टूट गई. रस्सी टूटने के साथ ही कर्मचारी करीब 80 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कोटा का रहने वाला था हादसे का शिकार हुआ युवकहादसे का शिकार हुआ युवक वासुदेव खत्री कोटा का निवासी था. वह बैलून संचालक के पास काम करता था. इस घटना में बैलून संचालक और उसके कर्मचारियों की गलती सामने आ रही है. हादसे के बाद बारां स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम में भी खलल पड़ गया. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले दर्जनभर कार्यक्रमों में से फैंसी ड्रेस सहित कुछ अन्य कार्यक्रमों को निरस्त कर दिए.
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 08:47 IST
homerajasthan
हॉट एयर बैलून के साथ लटका युवक… 80 फीट की उंचाई पर टूट गई रस्सी और…