हनुमानजी के लिए 11000 उपलों पर 3 दिन में तैयार किया 551 किलो आटे का यह अजब गजब रोटा – हिंदी

जैसलमेर. अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कुछ भी कर सकते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी धार्मिक नगरी रामदेवरा में भक्तों ने 551 किलो आटे का एकल विशाल रोट बनाकर हनुमान मंदिर में इसका भोग लगाया. इस रोट को बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ कारीगर लगातार जुटे हुए थे. इसको पकाने में काम से कम 15 घंटा से अधिक का समय लगा. इसमें 11000 उपलों का उपयोग किया गया. विशेषज्ञ कारीगर अशोक चुरा ने बताया कि इसमें आटे समेत दूध, मावा, काजू, बादाम और किशमिश सहित अन्य प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है. अगर सावधानी नई बरती जाए तो यह रोट बनाते समय सीकते समय जल भी जाता है. लेकिन कारीगरों की देखरेख में यह रोट बनकर तैयार हुआ. यह बिल्कुल अच्छी तरह से पकाया गया है. आज हनुमान मंदिर में इस रोटे का भोग लगाया गया. हनुमान मंदिर में दिनभर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ सहित अन्य प्रकार के भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शाम के समय इस महाप्रसादी को श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा. रिपोर्ट- सांवलदान रतनू



