अनोखा है जयपुर का यह पार्लर, जहां गर्मियों में ठंडे स्वाद का आंनद लेने के लिए उमड़ती हैं लोगों की भीड़

Last Updated:April 12, 2025, 15:02 IST
Jaipur News : जयपुर के जे.एल.एन मार्ग पर स्थित सरस पार्लर गर्मियों में ठंडी चीजों का आनंद लेने के लिए लोकप्रिय है. यहां 23 नए वैरिएंट्स लांच किए गए हैं, जिनमें कोल्ड कॉफी, फ्लेवर्ड मिल्क और आइसक्रीम शामिल हैं.X
जयपुर सरस पार्लर के बाहर अलग-अलग फ्लेवर की आईसक्रीम का स्वाद लेते लोग।
हाइलाइट्स
जयपुर का सरस पार्लर गर्मियों में ठंडी चीजों के लिए लोकप्रिय हैसरस पार्लर में 23 नए वैरिएंट्स लांच किए गए हैंशाम के समय सरस पार्लर में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है
जयपुर : गर्मियों का सीजन चल रहा है और लोगों को ठंडी चीजों सबसे ज्यादा राहत देती हैं. इसलिए गर्मियों में लोग सबसे ज्यादा ठंडे प्रोडक्ट्स का आंनद लेने के लिए जयपुर सरस पार्लर सबसे ज्यादा पहुंचते हैं, जयपुर के जे.एल.एन मार्ग पर स्थित सरस पार्लर जहां कुछ समय के लिए गर्मी से जरूर सुकून मिलता हैं, क्योंकि यहां हर समय यहां की ठंडी आइसक्रीम और जयपुर डेयरी के खास प्रोडक्ट्स का आंनद लेने के लिए लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा उमड़ती हैं.
सरस पार्लर जयपुर की एक मिनी चौपाटी की तरह हैं. यहां गर्मियों से राहत लेने के लिए लोग सबसे ज्यादा आते हैं, आपको बता दें जयपुर डेयरी की ओर से हर साल गर्मियों में दूध से बने नए-नए प्रोडक्ट्स लांच करता हैं जिनकी लोगों में खूब डिमांड रहती हैं, इस साल जयपुर डेयरी की ओर से गर्मियों में लोगों के लिए 23 वैरिएंट लांच किए हैं, जिनमें 3 कोल्ड कॉफी, 5 फ्लेवर्ड मिल्क और 10 कैंडी आइसक्रीम 5 तरह के श्रीखंड शामिल हैं, साथ ही सरस की आइसक्रीम की कीमत कम से कम कीमत 5 रुपए रखी है, जयपुर सरस पार्लर एक ऐसी जगह हैं जहां ये सभी प्रोडक्ट्स एक ही जगह से लोग खरीद सकते हैं.
गर्मियों में टूरिस्ट स्पॉट बन जाता हैं सरस पार्लर आपको बता दें सरस पार्लर में लोग तपती गर्मियों में लोग ठंडी चीजों का आंनद सबसे ज्यादा लेते हैं, और सरस पार्लर में ठंडी चीजों की ठेरों वैरायटी हैं, यहां छाछ, लस्सी, सोफ्टी के कई फ्लेवर मौजूद हैं साथ ही यहां पार्लर के अंदर लोगों के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था है इसलिए जे.एल.मार्ग की तपती धूप में लोग कुछ समय के लिए यहां रूक जाते हैं, शाम के समय यहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती हैं जिनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा रहती हैं. इसलिए पार्लर को ऐसी ही थीम पर सजाया गया हैं, यहां विशेष रूप से गर्मियों से राहत के साथ लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं.
जयपुर सरस पार्लर में हर व्यंजन शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाता हैं जो लोगों को खूब पसंद आता है. गर्मियों के दिनों में पार्लर के बाहर लोगी की यहां की फेमस सोफ्टी खाने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती हैं.
10 रुपए हैं सरस पार्लर का एंट्री टिकट आपको बता दें सरस पार्लर में अगर एंट्री की बात करें तो यहां सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एंट्री बिल्कुल फ्री हैं लेकिन 11 बजे से रात 11 बजे तक 10 रुपए का एंट्री टिकट लगता हैं, यहां आने वाले लोगों के लिए यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, विशेष रूप से सरस पार्लर में शाम के समय का नज़ारा देखने लायक होता हैं. इसलिए यहां शाम होती ही लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा उमड़ती हैं और देर रात लोग अपनी फेमली के साथ सबसे ज्यादा आते हैं साथ ही जयपुर घूमने आने वाले पर्यटक भी यहां गर्मियों में सबसे ज्यादा आते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 15:02 IST
homerajasthan
अनोखा है जयपुर का यह पार्लर, ठंडे स्वाद का आनंद लेने आती है भीड़