राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, अब इन पीजी कोर्सेज में बढ़ गई हैं सीटें

Last Updated:April 13, 2025, 14:52 IST
Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय में एमए-एमएससी कोर्सेज की सीटें बढ़ाई गई हैं, भूगोल में 40 से 60 और कैमिस्ट्री में 50 से 60 सीटें होंगी. विश्वविद्यालय में अब छात्रों के लिए कम फीस में पढ़ाई आसान हो…और पढ़ें
राजस्थान विश्वविद्यालय
हाइलाइट्स
राजस्थान विश्वविद्यालय में एमए-एमएससी कोर्सेज की सीटें बढ़ाई गईंभूगोल में 40 से 60 और कैमिस्ट्री में 50 से 60 सीटें होंगीकम फीस में पढ़ाई करना अब आसान होगा
जयपुर:- राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, आपको बता दें इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय में एमए-एमएससी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी की गई है, हर साल एमए-एमएससी भूगोल विभाग में जहां 40 सीटों पर प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब 60 सीटों पर प्रवेश मिलेगा. ऐसे ही कैमिस्ट्री में 50 की जगह 60 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा.
कम फीस में पढ़ाई होगी आसानआपको बता दें, इन पीजी कोर्सेज के लिए इस बार विवि की एकेडेमिक काउंसिल की मीटिंग में निर्णय लिया गया है, कि इस बार सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे अतिरिक्त स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका मिलेगा. विशेषज्ञों के अनुसार पीजी कोर्सेज में सीटें बढ़ाने से कम फीस में पढ़ाई करना आसान होगा और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.
सैकड़ों स्टूडेंट्स करते हैं प्रयास आपको बता दें हर साल विश्वविद्यालय में पीजी साइंस, कॉमर्स, आर्ट जैसे 35 से ज्यादा पीजी कोर्सेज में 2 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. राजस्थान विश्वविद्यालय में हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं, लेकिन सबका एडमिशन नहीं हो पाता है, इस बार विश्वविद्यालय में नॉन प्रैक्टिकल पीजी विषयों में 75 नियमित और 15 एसएफएस सीटों पर प्रवेश मिलेगा. साथ ही अगर किसी पीजी कोर्स में आवेदन करने वालों की संख्या कम रहेगी, तो उनमें एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जाएगा. वहीं, हर साल की तरह एडमिशन के लिए आवेदन यूआरएटीपीजी के तहत होगा और इसी के तहत फीस को भी समायोजित किया जाएगा. इस बार विश्वविद्यालय में खासतौर पर एमए-एमएससी कोर्सेज में अतिरिक्त स्टूडेंट्स को भी एडमिशन दिया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 14:52 IST
homecareer
राजस्थान विश्वविद्यालय में एमए-एमएससी कोर्सेज की बढ़ाई गईं इतनी सीटें