यह शख्स पलक झपकते ही पकड़ लेते है बड़े-बड़े जहरीले सांप, सेवा भाव से करते है रेस्कयू

Last Updated:April 13, 2025, 16:24 IST
श्रीगंगानगर जिला के जैतसर के नजदीक मघेवाली ढाणी के सरकारी टीचर जयपाल गोदारा को स्नैक मैन के नाम से जाना जाता है. जयपाल गोदारा पिछले 8 साल से सांपों को रेस्क्यू कर सांपों को जंगल में छोड़ रहे है।
श्रीगंगानगर के पास एक सरकारी स्कुल में सांप पकड़ हुए शिक्षक
श्रीगंगानगर जिला के नजदीक जैतसर के गांव मघेवाली ढाणी के सरकारी टीचर जयपाल गोदारा को स्नैक मैन के नाम से जाना जाता है. जयपाल पिछले 8 साल से सांपों को रेस्क्यू कर सांपों को जंगल में छोड़ रहे है. खतरनाक सांप प्रजातियां: जयपाल ने बताया कि भारतीय नाग, किंग कोबरा और कॉमन करैत जहरीले सांप है. किंग कोबरा एक बार आदमी को डस ले तो आदमी की मौत हो जाती है. कोबरा के नार्मल डसने से मात्र 50 मिनट में ही इंसान की मौत हो जाती है.
पलक झपकते ही पकड़ लेते है बड़े बड़े जहरीले साँपजयपाल गोदारा ने बताया कि सांपों का रेस्क्यू करना कोई आसान काम नहीं है. सांप का रेस्क्यू वही करता है, जिसे वन्य जीव प्राणी से प्रेम होता है या अनुभव अब तक आसपास के बहुत से गांव,स्कूल,पुलिस थाना में 300 से अधिक रेस्क्यू कर चुके है सांपों के रेस्क्यू करते समय बहुत बार काटने से बचे है. बहुत से सांप जहरीले होते है.
जहरीले साँप भी पकड़ लेतेकुछ हमारे सर्प मित्र होते है जो जहरीला नहीं होते है. फिर भी लोग अंजान होते हुए उन्हें मार देते है इनमे से गोयरा की बात की जाए तो ये बिल्कुल जहरीला नहीं होता. एक प्रचलित कहानी है कि गोयरा के काटने से पानी नहीं माँगता. इन भ्रांति को दूर करने के लिए जयपाल ने बताया की कि ये एक छिपकली की प्रजाति है जो आकार में बड़े हो जाते हैं. सांप जैसी जीभ होने के कारण इसे लोग जहरीला मान लेते हैं. गोयरा मिले तो डरे नहीं है. यह जहरीला नहीं बल्कि शर्मीला होता है. इस जीव में इंसानों को मारने की ताकत नहीं होती पर लोग इसके भय से मर जाते हैं.
First Published :
April 13, 2025, 16:24 IST
homerajasthan
यह शख्स पलक झपकते ही पकड़ लेते है बड़े-बड़े जहरीले सांप,जानें वजह