टीनएज में एक्ने, पिग्मेंटेशन से चेहरा हो गया है खराब, कारण जान करें ये काम

Last Updated:April 13, 2025, 17:37 IST
टीनएज में एक्ने और पिगमेंटेशन आम हैं. डॉक्टर चांदनी जैन गुप्ता के अनुसार, मार्केट में मिलने वाली क्रीम्स 30% तक ही प्रभावी होती हैं. गंभीर मामलों में लेजर और माइक्रोनीडलिंग जरूरी होती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय…और पढ़ें
एक्ने, पिग्मेंटेशन बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है.
टीनएज में आते-आते कई लकड़े-लड़कियों को एक्ने, मुंहासे, पिगमेंटेशन आदि की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इससे चेहरा कम उम्र में ही खराब दिखने लगता है. मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनमें एक्ने, मुंहासों और पिगमेंटेशन को ठीक करने का दावा किया जाता है. हालांकि, कुछ लोगों को इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लाभ होता है, लेकिन कुछ का सिर्फ पैसा बर्बाद होता है. दिल्ली के प्रिस्टिन केयर एलांटिस की डॉक्टर चांदनी जैन गुप्ता कहती हैं कि एक्ने और पिग्मेंटेशन में कोई भी क्रीम सिर्फ 30 प्रतिशत तक ही प्रभावी रहती है.
एक्ने और पिग्मेंटेशन होने के कारण
ऐसी क्रीम तभी फायदा पहुंचाती है, जब पिगमेंटेशन और एक्ने अधिक गंभीर नहीं हो. जब ये काफी गंभीर स्वरूप में आ जाते हैं, तो लेजर का सहारा लेना पड़ता है. एक्ने और पिग्मेंटेशन होने के कई कारण होते हैं जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन, धूप और बॉडी में हार्मोन असंतुलन होना, गर्भनिरोधक गोलियां आदि.
ब्लड और जेनेटिक कारणों से भी लोगों में पिग्मेंटेशन होता है. जब पिगमेंटेशन स्टेज तीन और चार में पहुंच जाता है, तो ऐसी स्थिति में लेजर का सहारा लिया जाता है. वहीं, स्कार जब स्टेज चार में पहुंच जाता है, तो इसे ठीक करने के लिए माइक्रोनीडलिंग की जरूरत पड़ती है.
एक्ने, पिग्मेंटेशन को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
-एक्ने और पिग्मेंटेशन को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का सहारा भी ले सकते हैं. डॉ. चांदनी कहती हैं कि कोई भी नुस्खा ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए. काफी लोग घरेलू नुस्खे में नींबू या हल्दी लगाते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी या नींबू से कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है.
-घरेलू नुस्खे से स्किन को कई फायदे होते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से पहले भी एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए, क्योंकि स्किन के नेचर के अनुसार, उपचार अलग-अलग होते हैं. कोई भी घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बात करें, उसके बाद ही चेहरे पर अप्लाई करें.
इनपुट-आईएएनएस
First Published :
April 13, 2025, 17:37 IST
homelifestyle
टीनएज में एक्ने, पिग्मेंटेशन से चेहरा हो गया है खराब, कारण जान करें ये काम