89 साल के धर्मेंद्र ने नई तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी, चेहरे से गायब हंसी, लिखा, ‘हर लम्हा एक चैलेंज है, मगर..’

Last Updated:April 13, 2025, 18:31 IST
बॉलीवु़ड के हीमैन कहे वाले अभिनेता धर्मेंद्र भले ही उम्र से 89 के हों लेकिन दिल से अभी भी वे जवान और जोशीले हैं. और ये बात उनके हालिया शेयर किए पोस्ट से साफ तौर पर बयां होती है.
हाइलाइट्स
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर नया पोस्ट पर मचाई हलचलकोट पैंट में कुर्सी पर बैठे हुए शेयर की तस्वीरपिता की पोस्ट पर बच्चों ने भी दिखाए अपने जज्बात
मुंबई: अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) उम्र के इस पड़ाव में भी दमदार हैं. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया और उनके लेटेस्ट पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. तस्वीर के साथ अभिनेता ने स्वीकारा की जिंदगी का हर लम्हा चुनौतियों से भरा है, मगर वो इसका बखूबी सामना कर सकते हैं, क्योंकि वो दमदार हैं.
इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने खुद के लिए कैप्शन में चंद लाइन भी दिए. उन्होंने लिखा, ‘क्या हुआ, क्या सोच रहे हो? हर लम्हा एक चैलेंज है. धरम तुम दमदार हो, तुम अभी भी चैलेंज को दम देने का दम रखते हो.’ सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाली अभिनेता धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए. वहीं, उनकी बेटी ईशा देओल ने भी दिल वाले इमोजी के साथ भावनाएं व्यक्त कीं.