Inspired Hina Khan Udaipur Sisters Donate Their Hair for Cancer Patients

Last Updated:April 14, 2025, 13:40 IST
सोशल मीडिया के जरिए जब हिना खान के कैंसर और कीमोथेरेपी से जुड़ी चुनौतियों के बारे में जाना, तो उनका दिल पसीज गया. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी के लिए एक मिसाल कायम कर दी.X
हेयर डोनेशन
हाइलाइट्स
उदयपुर की बहनों ने कैंसर मरीजों के लिए बाल दान किए.रोटरी क्लब पन्ना के अभियान से 2000 से अधिक महिलाएं जुड़ीं.हिना खान के साहस से प्रेरित होकर बाल दान किया.
उदयपुर:- स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. कीमोथेरेपी के दौरान उन्हें अपने बालों का त्याग करना पड़ा, जिससे उनके फैंस में मायूसी और चिंता का माहौल बन गया. इसी बीच उदयपुर शहर की रहने वाली दो बहनों ने हिना खान के साहस से प्रेरणा लेते हुए एक अनुकरणीय कदम उठाया और अपने 15-15 इंच लंबे बाल कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट कर दिए.
‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की रहीं फैनभावना टेलर और उनकी बहन, जो बचपन से ही ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की फैन रही हैं, ने सोशल मीडिया के जरिए जब हिना खान के कैंसर और कीमोथेरेपी से जुड़ी चुनौतियों के बारे में जाना, तो उनका दिल पसीज गया. भावना बताती हैं कि उन्होंने हमेशा हिना खान को एक प्रेरणा के रूप में देखा है और जब उन्हें ये समझ में आया कि कैंसर के इलाज के दौरान महिलाओं को अपने बाल गंवाने पड़ते हैं, तो उन्होंने निर्णय लिया कि वे अपने बाल डोनेट करेंगी.
कीमोथेरेपी से गुज़र रही महिलाओं को निःशुल्क उपलब्धइसके लिए दोनों बहनों ने उदयपुर में रोटरी क्लब पन्ना और प्रभात सालों द्वारा चलाए जा रहे एक विशेष हेयर डोनेशन अभियान से जुड़कर यह नेक कार्य किया. इस अभियान के तहत बालों को एकत्रित कर विशेष तरह की विग्स तैयार की जाती हैं, जिन्हें कीमोथेरेपी से गुज़र रही महिलाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है. भावना टेलर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कैंसर पीड़ित महिलाओं को मानसिक और भावनात्मक संबल देना है, क्योंकि बालों का गिरना उनके आत्मविश्वास को काफी हद तक प्रभावित करता है.
इंसानियत आज भी ज़िंदाउन्होंने लोकल 18 को बताया कि इस अभियान से जुड़ना उनके जीवन का एक बेहद भावनात्मक और संतोषजनक अनुभव रहा. आपको बता दें कि रोटरी क्लब पन्ना के इस अभियान से अब तक करीब 2000 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं और अपने बाल दान कर चुकी हैं.
यह पहल न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि एक इंसान की कहानी दूसरों को कितना प्रेरित कर सकती है. हिना खान के साहस और दो उदयपुरी बहनों की इस सेवा भावना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है और प्रेरणा हर कोने में छिपी होती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 13:40 IST
homerajasthan
हिना खान से मिली प्रेरणा, फिर इन बहनों ने कैंसर मरीजों के लिए दान किए अपने बाल