Rajasthan
चेहरे पर मुंहासे, एक्ने, झाईयां और रिंकल हैं और पार्टी में जाना है तो मिनटों में चेहरे को सुंदर बनाने के लिए करे ये काम

01
बेदाग और निखरी त्वचा हर महिला चाहती हैं, लेकिन हर किसी के साथ यह होना मुश्किल है. हर किसी की स्किन अलग होती है. ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि इस मुंहासे, एक्ने, झाईयां और रिंकल जैसी समस्याएं किसी को भी परेशान कर सकती हैं, लेकिन कलर करेक्टर की मदद से इन चीजों को छुपाया जा सकता है.