विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त को रिलीज

Last Updated:April 15, 2025, 15:16 IST
Vivek Agnihotri on Bengal Violence: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच डायरेक्टर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर हो रह…और पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री ने बंगाल हिंसा पर राज्य सरकार को घेरा है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम vivekagnihotri)
हाइलाइट्स
विवेक अग्निहोत्री ने बंगाल को नया कश्मीर बताया.मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट पर हो रही हिंसा पर ममता सरकार को घेरा.’द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. विवेक अग्निहोत्री जल्द ही ‘द दिल्ली फाइल्स बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए जब डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचे तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बंगाल की हकीकत को पर्दे पर उतारने का दावा करने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों बंगाल में वक्फ एक्ट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन और हिंसा पर ममता बनर्जी की सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वो लगातार हिंसा के वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर राज्य सरकार को खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कई पोस्ट शेयर किए और उन्होंने अपने हर पोस्ट में एक ही बात को बार-बार हाइलाइट किया है कि पश्चिम बंगाल अब दूसरा कश्मीर बन गया है. 12 अप्रैल को फिल्ममेकर ने अपने एक पोस्ट से तहलका मचा दिया. उन्होंने शेयर किया कि बंगाल में हिंसा औऱ सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई सपोर्ट न मिलने की वजह से उन्हें मुर्शिदाबाद की जगह मुंबई में ही सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग पूरी करनी पड़ी.
यहां देखें पोस्ट
On this #PoilaBoishakh, I bow to Maa Kali and pray that peace and harmony are restored in Bengal.
I urge the youth to rise with courage and wisdom… and lead the Indic renaissance.
Bengal must never become another Kashmir.
Shubho Nobo Borsho. Jai Maa Kali. Jai Hind.
Pic… pic.twitter.com/VjBw9b6tzv
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 15, 2025