गरीब बच्चों का सहारा, मुफ्त में शिक्षा दे रही ये संस्था, साथ में खाना, किताबें और यूनिफॉर्म भी फ्री

Last Updated:April 15, 2025, 16:52 IST
अलवर के लिवारी गांव में एसएसजीवी अकादमी गरीब बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा दे रही है. स्कूल में 270 बच्चे पढ़ रहे हैं और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.X
सिखी सिखिया हो गुरू विचार अकादमी की प्रिंसिपल
हाइलाइट्स
अलवर के लिवारी गांव में एसएसजीवी अकादमी गरीब बच्चों को पढ़ा रही है.स्कूल में 270 छात्र-छात्राएं निशुल्क पढ़ रहे हैं.बच्चों को यूनिफॉर्म, किताबें, खाना और बस सुविधा मुफ्त मिलती है.
Alwar News: अलवर जिले के गांव लिवारी में एक संगठन गरीब बच्चों को पढ़ रहा है. एसएसजीवी अकादमी (सिखी सिखिया हो गुरू विचार अकादमी) स्कूल उन बच्चों को पढ़ा रहा जो पैसे के अभाव में अंग्रेजी शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए सभी जाति व धर्म के गरीब बच्चों के लिए काम कर रहा है. इस स्कूल में अत्याधुनिक सुविधा युक्त है. इसमें स्मार्ट क्लास रूम्स हैं, जिसमें बच्चों को निशुल्क सुविधाए मिल रही है.
स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा ने बताया कि संगठन द्वारा उन बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल में 15 टीचर रखे हुए हैं जो बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. आरबीएसई से मान्यता प्राप्त कक्षा 8 वीं तक के इस स्कूल में 270 छात्र-छात्राएं निशुल्क पढ़ रहे हैं. जो एडमिशन पूरा होने के बाद 300 के आसपास पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें- बेटी ने अपनी मनपसंद से की शादी, परिजनों ने की अंतिम संस्कार की रस्में, बोले- समाज में झुका दिया सर
मुफ्त मिलती हैं सारी सुविधाएंइस स्कूल में नामांकन प्रक्रिया में बच्चे का इंटरव्यू लिया जाता है. नर्सरी के बच्चों का इंटरव्यू बेस पर नामांकन किया जाता है. वहीं बड़ी क्लास के बच्चों का रिटन टेस्ट लिया जाता है. टेस्ट क्लियर होने के बाद संगठन की टीम बच्चों के घर पर जाती है और पता करती है कि क्या बाकी में बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक है या नहीं. उसी के आधार पर स्कूल में दाखिला दिया जाता है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को संगठन निशुल्क यूनिफॉर्म, कॉपी, किताब, स्टेशनरी व दोपहर का खाना देता है. वहीं छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल लाने व वापस घर छोड़ने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था भी है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 16:52 IST
homerajasthan
गरीब बच्चों का सहारा, मुफ्त में शिक्षा दे रही ये संस्था, खाना..किताबें भी फ्री