जयपुर: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की छापेमारी.

Last Updated:April 15, 2025, 11:40 IST
यूडीएच मंत्री रहे शांति धारीवाल ने जयपुर के स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट में पिछड़ने का कारण अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों को बताया था, जिसपर पलटवार करते हुए प्रताप सिंह ने कहा था कि शांति धारीवाल हमेशा पत्थर…और पढ़ें
प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल.
जयपुरः राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर चिटफंड घोटाला मामले में ईडी छापेमारी करने पहुंची हुई है. ईडी के इस एक्शन पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने टिप्पणी भी की है. वहीं उनके समर्थक पुलिस के साथ जूझ गए. हालांकि ईडी की रेड जारी है. प्रताप सिंह शुरू से ही विवादों में रहे हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. जब ये दोनों नेता गहलोत सरकार में मंत्री थे, तब एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते थे.
यूडीएच मंत्री रहे शांति धारीवाल ने जयपुर के स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट में पिछड़ने का कारण अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों को बताया था, जिसपर पलटवार करते हुए प्रताप सिंह ने कहा था कि शांति धारीवाल हमेशा पत्थर फेंकते हैं और अगर वह ऐसा करेंगे तो जवाब भी पत्थर में ही मिलेगा. धारीवाल सीनियर नेता हैं, लेकिन उनकी हमेशा से आदत रही है. प्रताप सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि धारीवाल चाहते हैं कि वह केवल कोटा में विकास करें, जयपुर में नहीं. विकास केवल एक मंत्री की मेहरबानी से नहीं, यह सरकार की ताकत है.
वहीं जब शांति धारीवाल ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा था कि सीएम गहलोत वो नेता हैं, जिन्होंने अच्छों-अच्छों को पानी पिला दिया है. धारीवाल के इस बयान पर उन्हीं की पार्टी के नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि यह पानी पिलाने का वक्त नहीं है. यह समय है एकजुट होकर चुनाव लड़ने का. पार्टी को मजबूत करने का. पार्टी के मंच पर आप कह रहे हैं कि बड़ों-बड़ों को पानी पिलाया है. इस तरह के बयान गलत हैं. बता दें कि ईडी मंगलवार को 48000 करोड़ के चिटफंड घोटाले मामले में प्रताप सिंह के घर पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है. हालांकि इस दौरान प्रताप सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं.
First Published :
April 15, 2025, 11:40 IST
homerajasthan
कभी बताया एजेंट तो कभी दे दी नसीहत, प्रताप सिंह का विवादों से कनेक्शन