‘थप्पड़’ बना तबाही की वजह, 18 फिल्में से कटा पत्ता, बेटा बना खलनायक नंबर 1

इंडियन सिनेमा की फिल्मों की तरह यहां कई बड़े बड़े विवाद भी देखने को मिलते हैं. आज के समय में नहीं, बल्कि पुराने दौर से ये सब देखने को मिलता है. एक बार ऐसा ही हुआ था. जब कपूर खानदान के बड़े सुपरस्टार को एक राइटर ने थप्पड़ मार दिया था. इसका खामियाजा ये हुआ कि राइटर को रातों-रात 18 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. उस सुपरस्टार्स के साथ साथ उनका कई स्टार्स ने बहिष्कार कर दिया. ये सब सदमा वह झेल नहीं पाए और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. इन सबके बारे में उस राइटर के बेटे ने बात की थी जो आज के समय में खुद इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कई खलनायक के रोल में उन्होंने छाप छोड़ी है.
ये किस्सा है एक्टर टीनू आनंद के राइटर पिता इंद्र राज आनंद का. जो अपने जमाने में बड़े राइटर हुआ करते थे. उनकी कई फिल्में बड़ी हिट साबित हुई और बड़े बड़े सितारे व प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम करते थे. मगर एक बार उनका विवाद राजकपूर के साथ हो गया और गुस्से में उन्होंने एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. ये मामला काफी बढ़ गया था.
स्क्रीनराइटर इंद्र राज आनंद उस समय संगम फिल्म में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ काम कर रहे थे. जहां राजेंद्र कुमार, वैजंतिमाला, ललिता पवार और रणधीर कपूर जैसे सितारे थे. मगर फिल्म की रिलीज पार्टी में विवाद खड़ा हो गया. ऐसा बवाल हुआ कि धूम धड़ाके की पार्टी में एकदम सन्नाटा पसर गया और काफी कुछ हिल गया.
संगम की पार्टी में हुआ था क्लेशसंगम की रिलीज पार्टी में राज कपूर को इंद्र राज आनंद ने थप्पड़ मार दिया था. वह संगम के लीड हीरो थे. ये सब सबके सामने हुआ. इस घटना के बारे में इंद्र राज आनंद के बेटे व एक्टर टीनू आनंद ने खुद एक इंटरव्यू में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर उस पार्टी में क्या हुआ और कैसे सबकुछ उनके परिवार में बदल गया था.
पिता ने जड़ दिया था राज कपूर को थप्पड़‘रेडिफ’ को दिए इंटरव्यू में टीनू आनंद ने राज कपूर और इंद्र राज आनंद के विवाद पर बात की थी. इस ट्रैजिक इंसीडेंट के बारे में टीनू आनंद ने कहा था कि पिता इंदर राज आनंद और राज कपूर के बीच तीखी बहस हो गई थी और उनके पिता गुस्से में आगबबूला हो उठे. इस बारे में बात करते हुए एक्टर कहा था:
राज कपूर और इंद्र राज आनंद का झगड़ामेरे पिता ने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे थे. वह तब मोस्ट पॉपुलर राइटर हुआ करते थे. तब वह 18 फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. संगम की रिलीज की रात उनके बीच झगड़ा हो गया और मेरे पिता ने राज कपूर को थप्पड़ मार दिया.
टीनू आनंद के पिता से छिन गई 18 फिल्मेंइस इंटरव्यू में टीनू आनंद ने ये भी बताया था कि इस झगड़े के बाद इंदर राज आनंद का करियर बुरी तरह प्रभावित हो गया. उस थप्पड़ कांड के बाद फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादार लोगों ने इंदर राज आनंद का बायकॉट करना शुरू कर दिया. टीनू आनंद ने बताया, ‘राज कपूर और जो लोग संगम फिल्म से जुड़े थे. जैसे वैजंयतिमाला, शंकर-जयकिशन, हसरत जयपुरी, शैलेंद्र, राजेंद्र कुमार से लेकर कई दोस्तों ने मेरे पिता का बहिष्कार कर दिया. एक ही रात में मेरे पिता से 18 फिल्में छिन गई. उसी के बाद मेरे पिता को हार्ट अटैक आया और वो समय हमारे लिए बहुत ही दर्दभरा था. कहां उनका चमचमाता फ्यूचर होने वाला था लेकिन एक झटके में सब बदल गया.’
टीनू आनंद के पिता से मिलने आई थी राज कपूर की पत्नीइस इंटरव्यू में जब टीनू आनंद से पूछा गया कि क्या राज कपूर इंदर राज आनंद से मिलने आए थे, जब उनकी तबीयत खराब थी? तो एक्टर ने बताया कि राज कपूर तब लंदन में शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा राज कपूर को पिता से मिलने भेजा था.
पिता को सदमे में आया हार्ट अटैकटीनू आनंद ने उन सब लोगों को पिता के हार्ट अटैक का जिम्मेदार बताया था. उन्होंने कहा था, ‘यह सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं था. उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था. उनके हार्ट अटैक के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों को एहसास हुआ कि उन्होंने क्या किया है. वे सभी उनके पास वापस आए. राज कपूर उस समय लंदन में थे, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को पिता से मिलने के लिए भेजा था.’