Rajasthan Weather Alert: 17 अप्रैल तक मौसम का बदला रहेगा मिजाज, बारिश के बन रहे आसार, इन जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में इस बार गर्मी ने अप्रैल में ही प्रचंड रूप देखना शुरू कर दिया है. राज्य के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, जो आमतौर पर मई के अंत में देखा जाता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यही स्थिति बनी रही तो जैसलमेर और बाड़मेर में सर्वकालिक तापमान रिकॉर्ड टूट सकता है. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के अलावा पूर्वी राजस्थान में भी तेज धूप ने कहर बरपा रखा है. गर्मी के कारण राजस्थान के सभी जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.
बाड़मेर रहा सबसे गर्म जिला
इधर, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर व बीकानेर संभाग में गर्म रात्रि दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 13 से 44 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
38 डिग्री के पार पहुंचा जयपुर का तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 40.1 डिग्री, अलवर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 38.4 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 40.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री, बाड़मेर में 45.5 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, जोधपुर में 42.2 डिग्री, बीकानेर में 42.3 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.3 डिग्री और माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअजमेर40.125.3जैसलमेर4526.5जयपुर38.525.4बीकानेर42.328.8श्रीगंगानगर42.323.9बाड़मेर45.528.2
नोट: ये मंगलवार का आंकड़ा है
मांउट आबू में रहा सबसे कम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 25.3 डिग्री, अलवर में 24.0 डिग्री, जयपुर में 25.4 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.2 डिग्री, बाड़मेर 28.2 डिग्री, जैसलमेर में 26.5 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 28.6 डिग्री, चूरू में 25.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.9 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 4-5 दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने संभावना है. हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16-17 अप्रैल को राज्य के उत्तरी भागों में दोपहर के बाद मेघगर्जन व आंधी के साथ बूंदा-बंदी हो सकती है, जिससे गर्मी असर में कमी आएगी. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने तथा अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट जारी
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 15-18 अप्रैल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीट वेव की संभावना है. विभाग ने आज अजमेर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में मेघगर्जन और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़, जालौर, जोधपुर और बीकानेर में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और जैसलमेर बाड़मेर में दिन और रात को हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है.