JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे आसानी से चेक

Last Updated:April 16, 2025, 09:13 IST
JEE Main Result 2025 Session 2 Date: NTA जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है.
JEE Main Result 2025 Session 2 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी करने वाले है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने JEE Main 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. अब, NTA फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करने से पहले सभी अपत्तियों पर विचार करेगा.
इसके अलावा जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeemain.nta.nic.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते में ही JEE Main Result 2025 सेशन 2 जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, NTA ने अभी तक रिजल्ट की सटीक डेट और टाइम की घोषणा नहीं की है.
JEE Main 2025 सेशन 2 एग्जाम स्ट्रक्चरJEE Main परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए दो सेक्शन A और B होते हैं. सेक्शन A में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं, जबकि सेक्शन B में न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में उत्तर देने वाले प्रश्न होते हैं. इन दोनों सेक्शनों में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.
JEE Main पास करने वालों को JEE Advanced का मिलेगा अवसरJEE Main 2025 को पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को jeeadv.ac.in पर JEE Advanced परीक्षा के लिए पंजीकरण करने का मौका मिलेगा. सफल उम्मीदवारों को IITs में एडमिशन के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
JEE Main Result 2025 Session 2 ऐसे करें चेकJEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.होमपेज पर “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.एक नया पेज खुलने के बाद उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण भरने होंगे.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और भविष्य में संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…Indian Army का स्कूल, जहां पढ़कर बनते हैं सेना के अफसर, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री!
First Published :
April 16, 2025, 09:13 IST
homecareer
JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक