Indian Bank में निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के जरिए मिलेगी नौकरी, सैलरी भी होगी शानदार

Indian Bank Recruitment 2025: इंडियन बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए इंडियन बैंक ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में अटेंडेंट के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे 30 अप्रैल 2025 तक ऑफ़लाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
इंडियन बैंक में नौकरी पाने की योग्यताइंडियन बैंक के इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
इंडियन बैंक में फॉर्म भरने की आयु सीमाइंडियन बैंक में आवेदन करने की न्यूनतम आयु: 22 वर्षइंडियन बैंक में अप्लाई करने की अधिकतम आयु: 40 वर्ष
फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्कजो कोई भी इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे होगा यहां चयनइंडियन बैंक भर्ती 2025 के इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
इंडियन बैंक के लिए ऐसे करें अप्लाईइच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर अपने आवेदन फॉर्म को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.निदेशक,भारतीय बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,संख्या 143/73, प्रथम तल,रामलिंगनार मेन रोड,तिरुवन्नामलाई – 606 601, तमिलनाडुयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्सपहचान प्रमाण (ID Proof)आयु प्रमाणपासपोर्ट साइज फोटोअनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)बायोडाटा
ये भी पढ़ें…महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगा जारीपिता का सपना, बेटी ने किया पूरा, NDA में हासिल की रैंक 3, सेना में बनेंगी अधिकारी



