भूल जाइए ‘स्त्री 2’-‘भूल भुलैया 3’, रूह को जिस्म से अलग करने 14 साल बाद आ रही डरावनी फिल्म, 3D में फैलाएगी दहशत

Last Updated:April 16, 2025, 20:04 IST
Haunted 3D Ghosts Of The Past Release Date: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने अपनी नई फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म साल 2011 में आई हॉन्टेड 3डी का सीक्वल है. महाअक्षय चक्रवर्ती और …और पढ़ें
विक्रम भट्ट ने ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ की रिलीज डेट का किया ऐलान.
हाइलाइट्स
विक्रम भट्ट की अपनी नई फिल्म का किया ऐलान.लीड रोल में होंगे महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे.हॉरर फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई कामयाब हॉरर फिल्में बनाई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं. साल 2011 में उनकी हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ आई थी, जो बड़ी सफल रही. अब विक्रम भट्ट अपनी नई फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ लेकर आ रहे हैं, जिसका 16 अप्रैल को ऐलान कर दिया गया है. यह मूवी सितंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी ‘हॉन्टेड 3डी’ में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी लीड किरदारों में नजर आए थे. लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म सीक्वल ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है. हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ के लिए विक्रम भट्ट ने प्रोड्यूसर महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है.