रेलवे ने दिए यात्रियों को 3 बड़े गिफ्ट, 2 समर स्पेशल ट्रेनें और मिलीं, चैन्नई-भगत की कोठी गाड़ी में बढ़ाए कोच

Last Updated:April 17, 2025, 07:04 IST
Summer Special Train News : रेलवे ने राजस्थान के वाशिंदों को दो और समर स्पेशल ट्रेनों समेत तीन बड़े तोहफे दिए हैं. इन सौगातों से राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के यात्रियों को भी खासा फायदा होगा. जानें क्य…और पढ़ें
रेलवे ने सोलापुर-अजमेर वीकली ट्रेन को सूरत में ठहराव दिया है.
हाइलाइट्स
रेलवे ने राजस्थान को 2 नई समर स्पेशल ट्रेनें दीं.चैन्नई-भगत की कोठी ट्रेन में 2 कोच बढ़ाए गए.सोलपुर-अजमेर ट्रेन अब सूरत स्टेशन पर रुकेगी.
जयपुर. रेलवे ने राजस्थान के लोगों को एक साथ तीन बड़े गिफ्ट दिए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई इन सौगातों में राजस्थान को लंबी दूरी की दो और नई समर स्पेशल ट्रेनें मिली हैं. वहीं चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेन में दो कोच की स्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है. इनके अलावा सोलापुर-अजमेर वीकली ट्रेन को सूरत में ठहराव दिया गया है. रेलवे के इन कदमों से इन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की डिमांड पर अभी और भी समर स्पेशल ट्रेनें की संभावनाएं हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में 2 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें एक हिसार-हड़पसर-हिसार वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह 20 अप्रैल से 26 मई के बीच दोनों ओर से 6-6 फेरे करेगी. दूसरी भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 23 अप्रैल से 26 जून के बीच दोनों ओर से 10-10 फेरे करेगी.
चैन्नई-भगत की कोठी-चैन्नई में बढ़ाए थर्ड एसी कोचइसके साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बढ़े हुए यात्री भार को देखते हुए चैन्नई-भगत की कोठी-चैन्नई सुपरफास्ट वीकली ट्रेन में 2 कोच की स्थायी वृद्धि की है. इसके तहत ट्रेन में दोनों ओर से 2-2 थर्ड एसी कोच बढ़ाए जा रहे हैं. इससे अब ज्यादा यात्रियों को सीटें मिल सकेंगी. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सोलापुर-अजमेर ट्रेन के रूट पर ठहराव में बड़ा बदलाव किया है. यह ट्रेन अब उधना के बजाय सूरत स्टेशन पर ठहराव करेगी. सोलापुर-अजमेर वीकली ट्रेन 17 अप्रैल से सोलापुर से प्रस्थान करने के बाद देर रात 11.48 बजे सूरत स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव करेगी.
पहले भी कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान हो चुका हैगर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए NWR पूर्व में भी कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर चुका है. इनमें कुछ संचालित होना शुरू हो गई हैं और कुछ होनी हैं. कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए जा चुके हैं. अभी रेलवे और भी मार्गों का सर्वे करवा रही है जहां समर स्पेशल ट्रेनों तथा अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है. उनका भी जल्द ही ऐलान हो सकता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 07:04 IST
homerajasthan
रेलवे ने दिए यात्रियों को 3 बड़े गिफ्ट, 2 नई समर स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान