Alwar News : ठगों के गांव पहुंची पुलिस, ठग को पकड़ा तो पूरा परिवार टूट पड़ा पुलिसवालों पर, मच गई अफरातफरी

Last Updated:April 17, 2025, 16:24 IST
Alwar News : अलवर में एक बार फिर से पुलिस ठगों के परिजनों के हमले का शिकार हो गई.गनीमत रही कि इस पर बार वे आरोपी को पुलिस से छुड़ा नहीं सके. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार करने के साथ ही हमला करने वाले चार अन्य आरोपिय…और पढ़ें
अलवर पुलिस पर कई बार हमले हो चुके हैं.
हाइलाइट्स
अलवर में पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया.पुलिस ने ठग समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया.आरएसी का जवान ठगों की मदद करते पकड़ा गया.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले में एक बार फिर से पुलिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस पर हमले की इस बार वारदात गोविंदगढ़ थाना इलाके में हुई है. यहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. पुलिस टीम यहां ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ने के लिए गांव गई थी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई. पुलिस ने ठग समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो नाबालिग और एक आरएसी का जवान शामिल है.
अलवर एडिशनल एसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ऑनलाइन ठग को पकड़ने के लिए सहमला खुर्द गांव गई थी. इस गांव में बड़ी संख्या में ठग रहते हैं. पुलिस यहां उनन्स नाम के शातिर ठग को पकड़ने गई थी. तभी ठग के परिवार की महिलाओं-पुरुषों और कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने ठग को छुड़ाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर छीना झपटी की. लेकिन मौके पर मौजूद टीम ने सतर्कता से पूरे हालात को संभाल लिया.
पकड़ा गया जवान दिल्ली आरएसी की 12 बटालियन में तैनात हैपुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प से एक बारगी वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. लेकिन दूसरे ग्रामीणों ने आरोपियों का साथ नहीं दिया इसलिए मामले को समय रहते हैंडल कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में ठग के अलावा आरएएसी के अमीन खान जवान समेत चार ग्रामीणों पकड़ा है. पकड़ा गया जवान दिल्ली आरएसी की 12 बटालियन में तैनात है.
आरएसी का यह जवान ठगों का मददगार हैपुलिस के अनुसार आरएसी का यह जवान ठगों की मदद करता है. पुलिस के आने पर वह लोगों को उकसा रहा था. गिरफ्तार किए गए लोगों में उनन्स रजाक खान और असफाक उल्ला खान शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि अलवर में कई बार राजस्थान और पड़ोसी राज्य हरियाण की पुलिस की धुनाई हो चुकी है. यहां आरोपियों की धरपकड़ के दौरान कई बार आरोपी के परिजन और ग्रामीण पुलिस पर हमला कर चुके हैं. लिहाजा अलवर जिले में अक्सर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने जाते वक्त पूरी तरह से चाक चौबंद होकर जाती है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 16:23 IST
homerajasthan
ठगों के गांव पहुंची पुलिस, ठग को पकड़ा तो पूरा परिवार टूट पड़ा पुलिसवालों पर



