जयपुर में गर्मियों में स्विमिंग सीखें, राजस्थान यूनिवर्सिटी और SMS स्टेडियम में एडमिशन शुरू

Last Updated:April 17, 2025, 17:32 IST
जयपुर में गर्मियों में स्विमिंग सीखने का क्रेज बढ़ रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय और सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्विमिंग पूल में एक्सपर्ट ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं, यहां फीस 600 से 3500 रुपये तक …और पढ़ें
राजस्थान विश्वविद्यालय में स्विमिंग पूल 1956 में बना था।
जयपुर. गर्मियों में लोग सबसे ज्यादा स्विमिंग सिखते हैं, क्योंकि गर्मियों में सुबह-शाम ठंडे पानी से लोगों को स्विमिंग से राहत भी मिलती हैं और वह स्विमिंग भी सिख लेते हैं. जयपुर में सैकड़ों प्राइवेट स्विमिंग पूल है जहां लोग गर्मियों में स्विमिंग सिखने का इंतजार करते हैं, ऐसे ही लोगों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज पूल और नेशनल लेवल के स्विमिंग पूल में लोगों को हर साल स्विमिंग सिखने का मौका दिया जाता है. इस गर्मियों के सीजन में इसकी शुरुआत हो चुकी है. जहां यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, स्टाफ और बाहरी लोग भी स्विमिंग सिखने के लिए बैंच शुरू हो गए हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल में सुबह-शाम 5 बैच संचालित हैं जहां लोग स्विमिंग सिखने के लिए एडमिशन ले सकते हैं. खासतौर पर स्विमिंग सिखने के लिए अभी यहां 2 बैच लड़कियों के और 3 लड़कों के बैच चल रहे हैं. आपको बता दें राजस्थान विश्वविद्यालय के इस पूल को 1956 में बनाया गया था, जो सबसे पुराना है. इस स्विमिंग पूल की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर है साथ ही यह 15 फीट तक गहरा भी है.
यहां एक्सपर्ट ट्रेनर्स देते स्विमिंग की ट्रेनिंग राजस्थान विश्वविद्यालय के स्विमिंग पूल में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल लेवल के एक्सपर्ट ट्रेनर्स यहां लोगों को स्विमिंग सिखाते हैं, यहां एक बैंच में 80 लोगों को शामिल किया जाता है. अगर आप भी यहां गर्मियों में स्विमिंग सिखना चाहते हैं तो एडमिशन ले सकते हैं. यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए महीने की फीस 600 रुपए और बाहरी लोगों के लिए 2500 रुपए फिस रखी गई हैं फीस के साथ ही एडमिशन फार्म के लिए भी 100 रुपए देने होंगे, साथ ही यहां स्विमिंग सिखने के लिए स्विमिंग कॉस्ट्यूम लोगों खूद ही लानी होगी.
खिलाड़ी स्विमिंग पूल में फ्री कर सकेंगे प्रेक्टिस राजस्थान विश्वविद्यालय के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल स्थित है, जहां अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने तैराकी सीखकर कई मेडल जीते हैं. ऐसे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सवाई मानसिंह स्टेडियम के इस स्विमिंग पूल में पिछले तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले रहे राजस्थान के खिलाड़ियों, राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रैक्टिस करने का अवसर मिलेगा.
साथ ही, यदि बाहरी लोग यहां तैराकी सीखना चाहते हैं, तो उनके लिए फीस निर्धारित की गई है: अंतरराष्ट्रीय पूल के लिए 3,500 रुपये प्रति माह, ऑल-वेदर पूल के लिए 2,500 रुपये प्रति माह, और बच्चों के लिए मिनी पूल के लिए 1,500 रुपये प्रतिमाह. सवाई मानसिंह स्टेडियम के इस स्विमिंग पूल का संचालन अब तक खेल परिषद द्वारा किया जाता रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख रुपये खर्च होते थे, लेकिन खेल परिषद को कोई लाभ नहीं होता था. इसलिए, इस बार खेल परिषद ने पूल का संचालन गुड़गांव के देवा स्विमिंग इंस्टीट्यूट को ठेके पर सौंपा है, जो अब इसका प्रबंधन करेगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 17:32 IST
homesports
गर्मियों के सीजन में इस नेशनल पूल से सीखिए स्विमिंग, एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग