कमर में खोसी साड़ी, फिर महिला थानेदार ने लगाना शुरू किया ठुमका, गाना था- जय-जय शिव शंकर…

Last Updated:April 18, 2025, 11:10 IST
Viral News: सोशल मीडिया पर आजकल एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला पुलिस साड़ी में डांस कर रही है. बैकग्राउंड में गाना ‘कांटा लगे ना…’ बज रहा है.
महिला थानेदार का डांस वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
महिला थानेदार का डांस वीडियो वायरल हुआ.टीनू सोगरवाल ने साड़ी में शानदार डांस किया.
जयपुर: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. सोशल मीडिया पर लोग डांस वीडियो भी खूब पसंद करते हैं. आजकल के दौर में कोई भी डांस वीडियो बनाकर शेयर कर रहा है, चाहे वो स्टार हो या कोई वर्दी वाला. इसी कड़ी में राजस्थान की एक महिला थानेदार का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है. आइए बताते हैं पूरा मामला…
वीडियो वायरलराजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान महिला एसएचओ टीनू सोगरवाल ने शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ गाने पर उनका शालीन नृत्य लोगों के दिल को छू गया.
खुद नाचकर या नृत्य देखकर हमारा मिजाज भी थिरक उठता है और मन भी उस पर ताल देने लगता है… दर्शकों को ऐसे ही थिरका देने वाली प्रस्तुति… @PoliceRajasthan #RajasthanPolice #Dance pic.twitter.com/8UVUYI5yc5
— Sambrat Chaturvedi | Rajasthan (@samjpr) April 18, 2025
साड़ी में ऐसा डांस देख हर कोई हुआ दंगलोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कार्यक्रम जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. टीनू सोगरवाल ने नीले रंग की धारियों वाली साड़ी पहन रखी थी. उन्होंने साड़ी में ही बड़ी शालीनता से डांस किया. उनके डांस ने यह साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी भी सांस्कृतिक गतिविधियों में किसी से पीछे नहीं हैं.
अब मिल रही वाहवाहीकार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी सहित कई अधिकारियों ने टीनू की प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की. मंच से उतरने के बाद उन्हें तालियों की गूंज के साथ सम्मान मिला. सोशल मीडिया पर भी वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. किसी यूजर का कहना है कि बहुत सुंदर और शालीन नृत्य, तो किसी ने लिखा, पुलिस वाले क्यों नहीं नाच सकते, उनकी भी जिंदगी है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 11:10 IST
homerajasthan
कमर में खोसी साड़ी, फिर महिला थानेदार ने लगाना शुरू किया ठुमका