Pati Patni Aur Woh : प्रेमिका की डिमांड पर पति ने घोंट दिया पत्नी का गला, राज खुला तो सन्न रह गई पुलिस

Last Updated:April 18, 2025, 14:37 IST
Ajmer News: अजमेर में एक और महिला अवैध प्रेम संबंधों की भेंट चढ़ गई. यहां के पीसांगन में शादीशुदा एक युवक ने प्रेमिका के कहने पर अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका ने कहा था कि …और पढ़ें
दोनों के बीच बीते पांच साल से अवैध प्रेम संबंध चल रहे हैं.
हाइलाइट्स
अजमेर में युवक ने प्रेमिका के कहने पर पत्नी की हत्या की.पुलिस ने आरोपी पति और प्रेमिका को गिरफ्तार किया.शोभा देवी की हत्या से दो बेटियों के सिर से मां का साया उठा.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के पीसांगन उपखंड के मांगलियावास थाना इलाके के डोडियाना गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने प्रेमिका के कहने पर अपनी गर्भवती पत्नी की रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी. मांगलियावास पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने प्रेमिका को जेल भेजने का आदेश दिया है. आरोपी पति को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.
मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र चौधरी के मुताबिक 14 अप्रैल को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि डोडियाना गांव में शोभादेवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतका गर्भवती लग रही थी. उसके गले पर निशान थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से निरीक्षण करवाया गया. मृतका के शव का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर में पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तारथानाधिकारी बताया कि शोभादेवी की मौत के अगले दिन 15 अप्रैल को उसके पिता अमराराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शोभादेवी की हत्या उसके पति शिवजी गुर्जर (33) ने अपनी प्रेमिका रेखा (30) के साथ मिलकर की है. इस पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति डोडियाना निवासी शिवजी और मोडीनाडी निवासी उसकी प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार कर लिया.
13 अप्रैल की रात को घोंट दिया पत्नी का गलादोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि शिवजी भजन गायक है. 5 साल पहले डोडियाना स्थित माताजी के मंदिर में रेखा से उसकी मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. रेखा ने शिवजी से कहा कि वह उससे शादी करेगी, लेकिन पहले उसे अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना होगा. इस पर शिवजी 13 अप्रैल की रात को अपनी पत्नी का रुमाल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
शोभा देवी के ढाई और पांच साल की दो बेटियां हैंउसके बाद उसने अपनी प्रेमिका रेखा को फोन कर बताया कि काम हो गया है. पहले दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों ने हत्या की इस वारदात की पूरी कहानी सुना दी. शोभा देवी की हत्या के उसकी दो मासूम बेटियों के सिर से मां का साया उठ गया. शोभा देवी के ढाई और पांच साल की दो बेटियां हैं.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 14:37 IST
homerajasthan
प्रेमिका ने की प्रेमी से डिमांड, बोली- ‘पहले पत्नी को तो हटाओ रास्ते से…फिर’